Edited By Parveen Kumar,Updated: 19 Dec, 2024 05:42 PM

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक 29 साल के नवविवाहित युवक पर उसके ससुर ने हनीमून की जगह को लेकर हुए विवाद के बाद तेजाब फेंक दिया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से झुलस गया।पुलिस अधिकारी एसआर गौड़ ने बताया कि पीड़ित युवक, इबाद अतीक फाल्के, को अस्पताल में...
नेशनल डेस्क : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक 29 साल के नवविवाहित युवक पर उसके ससुर ने हनीमून की जगह को लेकर हुए विवाद के बाद तेजाब फेंक दिया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से झुलस गया।पुलिस अधिकारी एसआर गौड़ ने बताया कि पीड़ित युवक, इबाद अतीक फाल्के, को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी, 65 साल के जाकी गुलाम मुर्तजा खोतल, फिलहाल फरार है।
पुलिस के अनुसार, फाल्के ने हाल ही में खोतल की बेटी से शादी की थी। फाल्के हनीमून के लिए कश्मीर जाना चाहता था, जबकि खोतल चाहता था कि उसकी बेटी और दामाद किसी विदेशी धार्मिक स्थल की यात्रा करें। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ।
बुधवार रात जब फाल्के अपने घर लौटा और गाड़ी पार्क कर रहा था, तब खोतल, जो अपनी कार में बैठा इंतजार कर रहा था, उस पर तेजाब फेंककर भाग गया। इस हमले में फाल्के का चेहरा और शरीर झुलस गया। पुलिस ने बताया कि खोतल अपनी बेटी की शादी फाल्के से खत्म करना चाहता था। उसके खिलाफ तेजाब हमला और आपराधिक धमकी के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।