Edited By Harman Kaur,Updated: 12 Feb, 2025 03:24 PM
![goa minister strongly condemns ranveer allahabadia s indecent comments](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_15_21_476943191ipiccyimag52e-ll.jpg)
गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खाउंटे ने अभद्र टिप्पणियों के लिए आलोचनाओं का सामना कर रहे यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की निंदा की और ऐसे लोगों को रचनात्मक स्वतंत्रता के नाम पर नैतिक मूल्यों के हनन का दोषी ठहराया।
नेशनल डेस्क: गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खाउंटे ने अभद्र टिप्पणियों के लिए आलोचनाओं का सामना कर रहे यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की निंदा की और ऐसे लोगों को रचनात्मक स्वतंत्रता के नाम पर नैतिक मूल्यों के हनन का दोषी ठहराया।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_22_3236743225.jpg)
मंत्री रोहन खाउंटे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘रणवीर इलाहाबादिया जैसे लोग हमारे सामाजिक ताने-बाने को निगल रहे हैं और रचनात्मक स्वतंत्रता के नाम पर एक पूरी पीढ़ी के नैतिक मूल्यों का हनन कर रहे हैं...वे जो कुछ भी बनाते हैं, वह सब बकवास होता है...कचरा होता है।''
यूट्यूबर और कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट' में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने एक ऐसी टिप्पणी कर कर दी थी जिसकी बड़े पैमाने पर आलोचना हो रही है और उसे बेहद अश्लील तथा आपत्तिजनक बताया जा रहा है। रणवीर ने इस शो में एक प्रतिभागी से माता-पिता के निजी संबंधों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_22_57247086501.jpg)
‘बीयरबाइसेप्स' के नाम से मशहूर इलाहाबादिया ने इस चूक के लिए माफी मांगी है, लेकिन यह मुद्दा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। महाराष्ट्र साइबर विभाग ने मंगलवार को शो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। जबकि गुवाहाटी पुलिस ने सोमवार को इलाहाबादिया और चार अन्य के खिलाफ टिप्पणी को लेकर मामला दर्ज किया।