Edited By Anu Malhotra,Updated: 12 Apr, 2025 01:54 PM
अगर आप अब तक सोच रहे थे कि सोना महंगा हो गया है, तो रुकिए! असली झटका तो अभी बाकी है। एक्सपर्ट्स की मानें, तो अगले कुछ सालों में गोल्ड की कीमतें ऐसे ऊंचाई पर पहुंच सकती हैं, जिसकी कल्पना भी आम निवेशकों ने शायद न की हो। 10 ग्राम सोना 1 लाख नहीं, सीधे...
नेशनल डेस्क: अगर आप अब तक सोच रहे थे कि सोना महंगा हो गया है, तो रुकिए! असली झटका तो अभी बाकी है। एक्सपर्ट्स की मानें, तो अगले कुछ सालों में गोल्ड की कीमतें ऐसे ऊंचाई पर पहुंच सकती हैं, जिसकी कल्पना भी आम निवेशकों ने शायद न की हो। 10 ग्राम सोना 1 लाख नहीं, सीधे 2 लाख रुपए से भी ज्यादा का हो सकता है! आइए जानते हैं इस चौंकाने वाली भविष्यवाणी के पीछे की पूरी कहानी।
सोना हो सकता है ₹2.18 लाख प्रति 10 ग्राम!
एक कमोडिटी विशेषज्ञ ने एक इंटरव्यू में कहा है कि अगले 5 सालों में गोल्ड की कीमतें $8000 प्रति औंस तक पहुंच सकती हैं। अगर मौजूदा एक्सचेंज रेट (₹85/$) के हिसाब से गणना करें, तो भारतीय बाजार में इसका मतलब है:
-
₹8000 × ₹85 = ₹6,80,000 प्रति औंस
-
1 औंस = 31.1035 ग्राम
-
यानी ₹6,80,000 ÷ 31.1035 = ₹21,862 प्रति ग्राम
-
और फिर 10 ग्राम सोना = ₹2,18,500
जी हां, आपने सही पढ़ा—₹2.18 लाख प्रति 10 ग्राम!
क्या है गोल्ड में इस तेजी की वजह? विशेषज्ञों का मानना है कि:
वर्तमान में थोड़ी बहुत गिरावट की संभावना ज़रूर बताई गई है—जैसे कि $2800-$2900 प्रति औंस का लेवल—लेकिन 2025 के मध्य तक यह $3500 और फिर 5 सालों में $8000 तक उछल सकता है।
ध्यान देने वाली बात
यह खबर निवेशकों के लिए उत्साहित करने वाली जरूर है, लेकिन जरूरी है कि आप बिना सोचे-समझे पैसा न लगाएं। हर निवेश जोखिम के साथ आता है, और इसलिए फैसला लेने से पहले किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।