Edited By Palak Chopra,Updated: 01 Aug, 2024 08:38 PM
23 जुलाई को बजट की घोषणा के दिन सोने की कीमतों में जितनी गिरावट आई थी लेकिन अब अंतराष्ट्रीय स्थितियों के कारण सोने के दाम एक बार फिर बढ़ने लगे हैं और सोना पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में ही 2540 रूपए प्रति तोला महंगा हो गया है।
नैशनल डैस्क : 23 जुलाई को बजट की घोषणा के दिन सोने की कीमतों में जितनी गिरावट आई थी लेकिन अब अंतराष्ट्रीय स्थितियों के कारण सोने के दाम एक बार फिर बढ़ने लगे हैं और सोना पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में ही 2540 रूपए प्रति तोला महंगा हो गया है। भारत में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ( MCX) पर 1 अगस्त को सोने के वायदा दाम 69940 रूपए प्रति टोला पर पहुँच गए हैं। इस से पहले 25 जुलाई को सोना गिर कर कर 67400 रूपए प्रति तोला पर पहुँच गए थे लेकिन पिछले चार दिन से सोने में फिर रही है।
23 जुलाई को बजट के दिन वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन ने भारत में सोना इम्पोर्ट करने पर लगने वाली इम्पोर्ट ड्यूटी में 4 फीसदी की कमी कर दी थी , सोने पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 10 प्रतिशत से घटा कर 6 प्रतिशत कर दिया गया था। भारत में बाजार पर इसका उसी दिन प्रभाव नजर आया था। उस दिन MCX पर सोने के दाम 72838 रूपए से गिर कर 68456 रुपए प्रति तोला पर पहुँच गए थे। उस दिन सोने में 4382 रूपए की गिरावट आई थी। इसके अगले दिन 24 और 25 अगस्त को भी सोने में गिरावट आई थी और सोना गिर कर 67400 रूपए पर पहुँच गया था और सोने की कीमतें तीन दिन में ही 5438 रूपए गिर गई थी।
यह भी पढ़ें- पूरे August महीने इन राज्यों में फिर रुलाएगी बारिश, IMD ने की भविष्यवाणी
भारत में सोने की कीमतें घरेलू के कारणों के चलते गिरी थी लेकिन बाद में अंतर राष्ट्रीय कारणों के चलते सोने के दाम भारत में भी बढ़ने लगे हैं। अमरीका में फेडरल रिजर्व द्वारा सितंबर में ब्याज दरों में कटौती करने और मिडल ईस्ट में चल रहे इजराईल और हमास के संकट के कारण भी सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। 1 अगस्त रात को न्यू यॉर्क कमोडिटी एक्सचेंज ( COMEX) पर सोने की कीमतें 2502 डालर प्रति औंस पर पहुँच गई हैं .यह कॉमेक्स पर सोने का 52 हफ्ते का सबसे ऊपरी स्तर है। इसी का असर भारत में भी MCX पर नजर आ रहा है और स्पॉट मार्कीट में भी इसका असर निश्चित तौर पर नजर आएगा। जानकारों एक मानना है कि अमरीका द्वारा ब्याज दौरन में कमी करने के सनकेट देने और मिडल ईस्ट के संकट के चलते सोने में निवेशकों का रुझान बढ़ेगा और आने वाले दिनों में सोना भारत में भी आल टाइम हाई पर पहुँच सकता है।