Edited By Parveen Kumar,Updated: 13 Mar, 2025 09:57 PM

गुरुवार को सोने की कीमतें 87,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गईं और 87,569 रुपये के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। वहीं, चांदी वायदा ने करीब 5 महीने बाद 1 लाख रुपये का आंकड़ा पार कर लिया और 1,00,444 रुपये के अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच...
नेशनल डेस्क : गुरुवार को सोने की कीमतें 87,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गईं और 87,569 रुपये के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं। वहीं, चांदी वायदा ने करीब 5 महीने बाद 1 लाख रुपये का आंकड़ा पार कर लिया और 1,00,444 रुपये के अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा शुरू किए गए टैरिफ युद्ध के चलते वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता बढ़ी है, जिससे निवेशकों ने सोने और चांदी जैसी सुरक्षित संपत्तियों की ओर रुख किया है। इससे इनकी कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला।