mahakumb

खुशखबरी! सोना हो गया सस्ता, अब 10 ग्राम की चुकानी होगी इतनी कीमत

Edited By Parveen Kumar,Updated: 07 Mar, 2025 12:03 AM

gold has become cheaper now you will have to pay this much for 10 grams

दिल्ली में सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली है, जिससे आम लोगों को थोड़ी राहत मिली है। गुरुवार को राजधानी के बाजार में सोना 200 रुपये सस्ता होकर 89,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 200 रुपये घटकर 88,700 रुपये...

नेशनल डेस्क : दिल्ली में सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली है, जिससे आम लोगों को थोड़ी राहत मिली है। गुरुवार को राजधानी के बाजार में सोना 200 रुपये सस्ता होकर 89,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 200 रुपये घटकर 88,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। हालांकि, चांदी की कीमतें 99,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर बनी रहीं।

दूसरी ओर, वायदा बाजार में सोने के दाम बढ़े हैं। रात 9 बजे तक इसमें 122 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई और कीमत 85,955 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई। कारोबार के दौरान यह 86,145 रुपये तक गया था।अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमत में गिरावट देखी गई। कॉमेक्स सोना वायदा 12.20 डॉलर गिरकर 2,913.80 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि हाजिर सोना 15.57 डॉलर गिरकर 2,903.82 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मेक्सिको और कनाडा पर शुल्क में कमी करने पर विचार कर रहे हैं, जिससे सोने की कीमतों पर असर पड़ा है। वहीं, अमेरिकी रोजगार और बेरोजगारी के आंकड़ों के कारण आने वाले दिनों में सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!