Edited By Anu Malhotra,Updated: 16 Apr, 2025 10:34 AM
गोल्ड में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए ब़ड़ी खबर है। अगर आपने 2017 में सोने पर भरोसा जताते हुए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) सीरीज़ III में निवेश किया था, तो अब उस भरोसे का शानदार फल मिलने वाला है। RBI ने निवेशकों को 16 अप्रैल 2025 को समय से पहले...
नेशनल डेस्क: गोल्ड में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए ब़ड़ी खबर है। अगर आपने 2017 में सोने पर भरोसा जताते हुए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) सीरीज़ III में निवेश किया था, तो अब उस भरोसे का शानदार फल मिलने वाला है। RBI ने निवेशकों को 16 अप्रैल 2025 को समय से पहले बॉन्ड भुनाने (premature redemption) की इजाज़त दी है। इस रिटर्न ने न सिर्फ बाजार को चौंकाया है, बल्कि इसे अब तक के सबसे फायदेमंद निवेशों में शुमार कर दिया है।
कितना मिलेगा रिडेम्पशन प्राइस?
इस बार प्रति यूनिट SGB के लिए रिडेम्पशन मूल्य ₹9,221 तय किया गया है, जो इसके ₹2,956 के इश्यू प्राइस के मुकाबले 212% से अधिक का रिटर्न दिखा रहा है। यानी अगर आपने 1 यूनिट खरीदी थी, तो आपकी पूंजी तीन गुना से भी ज्यादा बढ़ चुकी है।
रिडेम्पशन प्राइस कैसे तय हुआ?
RBI के अनुसार, यह मूल्य 999 शुद्धता वाले सोने की कीमतों के तीन पिछले कारोबारी दिनों (9 अप्रैल, 11 अप्रैल और 15 अप्रैल) की औसत के आधार पर तय किया गया है। यह डेटा इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड से प्राप्त किया गया है।
कब और कैसे मिलती है समय से पहले रिडेम्पशन की सुविधा?
SGB का कुल कार्यकाल 8 साल का होता है। लेकिन RBI ने निवेशकों को 5 साल बाद समय से पहले रिडेम्पशन की सुविधा दी है। यह रिडेम्पशन केवल इंटरेस्ट पेमेंट डेट्स पर ही किया जा सकता है। इस बॉन्ड के लिए अगली ब्याज भुगतान तिथि 16 अप्रैल 2025 है, यानी आज ही निवेशक इस विकल्प का लाभ उठा सकते हैं।
ब्याज के रूप में भी मिला फायदा
इन बॉन्ड्स पर 2.5% का सालाना ब्याज भी हर छह महीने में निवेशकों को मिलता रहा है। यानी केवल पूंजी लाभ ही नहीं, बल्कि लगातार मिलने वाले ब्याज से भी निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिला है। समय से पहले रिडेम्पशन की यह सुविधा निवेशकों को सोने की बढ़ती कीमतों से समय रहते फायदा उठाने का मौका देती है। साथ ही अगर किसी को फाइनेंशियल जरूरत हो, तो बिना बॉन्ड की पूरी अवधि के इंतज़ार के पैसे मिल सकते हैं।