Edited By Anu Malhotra,Updated: 18 Feb, 2025 02:46 PM
![gold price 24 carat gold price 22 carat gold price silver price](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_14_45_304622098gold-ll.jpg)
मंगलवार, 18 फरवरी को एक बार फिर सोने की कीमतों में तेजी आई है। यह बढ़त अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसीज को लेकर बढ़ती चिंताओं के कारण है। निवेशकों ने ग्लोबल ट्रेड वॉर के डर से सुरक्षित संपत्तियों की ओर रुख किया है, और गोल्ड इसका...
नेशनल डेस्क: मंगलवार, 18 फरवरी को एक बार फिर सोने की कीमतों में तेजी आई है। यह बढ़त अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसीज को लेकर बढ़ती चिंताओं के कारण है। निवेशकों ने ग्लोबल ट्रेड वॉर के डर से सुरक्षित संपत्तियों की ओर रुख किया है, और गोल्ड इसका प्रमुख लाभ उठा रहा है।
सोने की कीमतें:
स्पॉट गोल्ड की कीमत 0.2 फीसदी बढ़कर 2,903.56 डॉलर प्रति औंस हो गई है, जबकि यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.6 फीसदी बढ़कर 2,916.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। भारत में, 24K गोल्ड की कीमत अब मुंबई और अन्य बड़े शहरों में 10 ग्राम के लिए 86,630 रुपये हो गई है, जो कि यूएस डॉलर इंडेक्स के 106.6 के आसपास बने रहने के बावजूद वृद्धि दर्ज कर रही है।
आने वाले समय में और बढ़ सकते हैं सोने के दाम:
फाइनेंशियल मार्केट एनालिस्ट काइल रोड्डा का कहना है कि सेंट्रल बैंक्स की खरीदारी और यूरोप में संभावित कमी के कारण गोल्ड की डिमांड बढ़ी है। लोग टैरिफ से बचने के लिए गोल्ड को यूएस ले जाने की होड़ में हैं, जिससे गोल्ड के लिए बुलिश ट्रेंड बना हुआ है, और इसकी कीमतें आगे और बढ़ सकती हैं।
भारत की ज्वैलरी मार्केट पर असर:
ग्लोबल ट्रेड पॉलिसीज के चलते अनिश्चितता का असर भारत की जेम्स और ज्वैलरी मार्केट पर भी पड़ा है। जनवरी 2025 में भारत के जेम्स और ज्वैलरी एक्सपोर्ट में 7.01 फीसदी की गिरावट आई, जबकि इम्पोर्ट्स में 37.83 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।