Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 25 Mar, 2025 07:39 PM

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, सोने का भाव 100 रुपये घटकर 90,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं, चांदी की कीमत में भी 500 रुपये की कमी आई और यह 1,00,000 रुपये प्रति...
नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, सोने का भाव 100 रुपये घटकर 90,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं, चांदी की कीमत में भी 500 रुपये की कमी आई और यह 1,00,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ कमोडिटी विश्लेषक सौमिल गांधी का कहना है कि अमेरिकी डॉलर और ट्रेजरी यील्ड में बढ़ोतरी के कारण सोने के दामों में गिरावट आई है। इसके अलावा, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ नीति अपेक्षाकृत कम सख्त होने के संकेतों से भी निवेशकों को राहत मिली है, जिससे सोने की कीमतें प्रभावित हुई हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का हाल
वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में मामूली बढ़त देखी गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 12.56 डॉलर यानी 0.42% की बढ़त के साथ 3,023.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। न्यूयॉर्क में सोने का वायदा भाव भी 0.15% बढ़कर 3,015.58 डॉलर प्रति औंस हो गया।
चांदी के दाम में भी गिरावट
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को 1,00,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई चांदी मंगलवार को 500 रुपये सस्ती होकर 1,00,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
वायदा बाजार में सोने की कीमत बढ़ी
हालांकि, वायदा बाजार में सोने की कीमत में उछाल आया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अप्रैल डिलीवरी वाले अनुबंधों में सोने का भाव 230 रुपये बढ़कर 87,508 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। विश्लेषकों का कहना है कि निवेशकों की ताजा लिवाली के चलते वायदा बाजार में सोने की कीमत में तेजी आई है।