Edited By Anu Malhotra,Updated: 18 Jan, 2025 01:03 PM
राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली। शुक्रवार को सोने का भाव 700 रुपये बढ़कर 82,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, बृहस्पतिवार को...
नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली। शुक्रवार को सोने का भाव 700 रुपये बढ़कर 82,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 81,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।
सोने की कीमत में 700 रुपये की वृद्धि:
99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 700 रुपये बढ़कर 81,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जो कि पिछले कारोबारी सत्र में 80,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, शुक्रवार को चांदी की कीमत 500 रुपये घटकर 93,500 रुपये प्रति किलोग्राम रही, जो कि पिछले कारोबारी सत्र में 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
सोने के भाव में तेजी के कारण:
विशेषज्ञों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोर रुझान के बावजूद घरेलू बाजार में आभूषण विक्रेताओं द्वारा अधिक मांग के चलते सोने की कीमतों में तेजी आई। इसके अलावा, सोने के दाम में इस वृद्धि का प्रमुख कारण वैश्विक परिस्थितियों और डॉलर की चाल को भी माना जा रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी का दाम:
वैश्विक बाजार में कॉमेक्स सोना वायदा 21.10 डॉलर प्रति औंस घटकर 2,729.80 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। वहीं, कॉमेक्स चांदी वायदा 1.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31.26 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
आने वाले दिनों में सोने और चांदी में तेजी की उम्मीद:
कमोडिटी रिसर्च के सहायक उपाध्यक्ष कायनात चैनवाला ने बताया कि अमेरिका से घरों और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों के आने से पहले सोने की कीमतें 2750 डॉलर प्रति औंस से नीचे आ गई हैं। हालांकि, ग्लोबल जियो-पॉलिटिकल स्थितियां और डॉलर की चाल सोने और चांदी के दाम में और तेजी की उम्मीद जगा रही हैं।