Edited By Rahul Singh,Updated: 11 Dec, 2024 08:26 AM
सोने के दामों में लगातार वृद्धि जारी है। बुधवार, 11 दिसंबर 2024 को सोने के भाव में फिर से उछाल देखने को मिला। आज 10 ग्राम सोने का भाव 1,000 रुपये तक बढ़ गया है। 22 कैरेट सोने की कीमत 78,100 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 78,700 रुपये के करीब पहुंच...
नई दिल्ली। सोने के दामों में लगातार वृद्धि जारी है। बुधवार, 11 दिसंबर 2024 को सोने के भाव में फिर से उछाल देखने को मिला। आज 10 ग्राम सोने का भाव 1,000 रुपये तक बढ़ गया है। 22 कैरेट सोने की कीमत 78,100 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 78,700 रुपये के करीब पहुंच गई है। आइए जानते हैं कि देश के बड़े शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, पटना, जयपुर और लखनऊ में सोने का भाव क्या रहा।
चांदी के दाम भी बढ़े
11 दिसंबर को चांदी का एक किलोग्राम 96,500 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। कल की तुलना में चांदी के दाम में 4,500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले चांदी का भाव 92,000 रुपये के आसपास था।
सोने के दाम बढ़ने की वजह
एलकेपी सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट जतिन त्रिवेदी का कहना है कि सीरिया और तुर्की के बीच बढ़ते तनाव और दक्षिण कोरिया में चल रहे संकट के कारण वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में हलचल हुई है। भू-राजनीतिक तनाव के कारण निवेशक अब सुरक्षित निवेश की ओर रुख कर रहे हैं। वहीं, एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी एक्सपर्ट सौमिल गांधी ने बताया कि चीन की आर्थिक नीतियों को लेकर सकारात्मक घोषणा होने के बाद सोने की कीमतों में थोड़ी स्थिरता आई है। चीन ने घरेलू डिमांड बढ़ाने और नई नीतियों पर काम करने का ऐलान किया है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में भू-राजनीतिक और आर्थिक घटनाओं के कारण सोने और चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव जारी रह सकते हैं।