Gold Rate Down: सोने की कीमतों में भारी गिरावट, जानें 3 दिनों में कितना गिर गया गोल्ड

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 09 Apr, 2025 09:08 AM

gold rate down huge fall in gold prices

अमेरिका द्वारा टैरिफ बढ़ाने की खबरों ने एक बार फिर से ट्रेड वॉर यानी व्यापार युद्ध की आशंका को हवा दी है। इसका सीधा असर अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों पर देखने को मिला।

नेशनल डेस्क: अमेरिका द्वारा टैरिफ बढ़ाने की खबरों ने एक बार फिर से ट्रेड वॉर यानी व्यापार युद्ध की आशंका को हवा दी है। इसका सीधा असर अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों पर देखने को मिला। इन कीमती धातुओं की कीमतों में हाल के दिनों में भारी उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया है, जिससे निवेशकों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

तीन दिन में 3,000 रुपये गिरा सोना
पिछले दो कारोबारी सत्रों में सोने की कीमतों में 3,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की गिरावट आई। चांदी की हालत और भी खराब रही और यह एक हफ्ते में करीब 13,000 रुपये प्रति किलो तक लुढ़क गई। हालांकि, मंगलवार को बाजार ने करवट ली और सोने-चांदी में जोरदार उछाल दर्ज किया गया। मगर यह तेजी टिक नहीं पाई और बुधवार को फिर से गिरावट का दौर शुरू हो गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिला सपोर्ट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी बॉन्ड यील्ड के बढ़ने से सोने पर दबाव पड़ा, लेकिन कमजोर डॉलर और अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते तनाव ने सोने को और नीचे गिरने से रोके रखा। स्पॉट गोल्ड सत्र के दौरान 1.3% तक चढ़ा लेकिन फिर मामूली गिरावट के साथ 2,984.16 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। वहीं, अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 0.1% गिरकर 2,990.20 डॉलर पर पहुंच गया। कॉमेक्स पर मंगलवार को सोना 3,010 डॉलर के पार चला गया था।

भारत में दामों का हाल
भारतीय बाजारों में भी सोने और चांदी की कीमतें लगातार बदल रही हैं। दिल्ली में 22 कैरेट सोना 8,239 रुपये और 24 कैरेट 8,987 रुपये प्रति ग्राम दर्ज किया गया। मुंबई, चेन्नई, जयपुर और हैदराबाद में भी कीमतें इसी के आसपास रहीं। चांदी की बात करें तो यह दिल्ली और मुंबई में 93,900 रुपये, जबकि चेन्नई और हैदराबाद में 1,02,900 रुपये प्रति किलो रही।

MCX पर जोरदार वापसी लेकिन फिर गिरावट
घरेलू वायदा बाजार यानी एमसीएक्स पर मंगलवार को सोने ने 1,137 रुपये की छलांग लगाई और 88,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया। चांदी भी 1,800 रुपये की तेजी के साथ 90,053 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। लेकिन बुधवार को फिर कीमतों में नरमी आई। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, मंगलवार को 24 कैरेट सोना 535 रुपये गिरकर 88,550 रुपये और चांदी 29 रुपये फिसलकर 90,363 रुपये प्रति किलो रह गई।

लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए सुनहरा मौका
विशेषज्ञों का मानना है कि इस उतार-चढ़ाव से शॉर्ट-टर्म ट्रेडर्स को जरूर झटका लगा है, लेकिन लंबी अवधि के निवेशकों के लिए यह एक सुनहरा अवसर हो सकता है। वैश्विक अनिश्चितता और डॉलर की कमजोरी के चलते सोने और चांदी को अभी भी सुरक्षित निवेश का विकल्प माना जा रहा है।

कमोडिटी की ताजा स्थिति
ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमत 3,011 डॉलर प्रति औंस और चांदी 30.37 डॉलर प्रति औंस दर्ज की गई। एमसीएक्स पर सोना 88,065 रुपये और चांदी 90,053 रुपये पर बंद हुई। ब्रेंट क्रूड की कीमत 65.01 डॉलर प्रति बैरल रही जबकि एमसीएक्स पर यह 5,288 रुपये पर रहा।

रुपए पर भी दिखा दबाव
भारतीय रुपए में भी गिरावट जारी है। डॉलर के मुकाबले रुपया 50 पैसे कमजोर होकर 86.26 पर पहुंच गया। अमेरिका को होने वाले भारतीय निर्यात को लेकर बढ़ती अनिश्चितता और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त के कारण रुपए पर दबाव देखा जा रहा है। मंगलवार को ब्रेंट क्रूड की कीमत 1% चढ़कर फिर 65 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गई।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!