Edited By Rohini Oberoi,Updated: 09 Feb, 2025 08:20 PM
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में अब आवासीय और व्यावसायिक प्लाटों को खरीदने का शानदार मौका है। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) ने इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। यह रजिस्ट्रेशन दोनों तरह के प्लाटों के लिए किए जा रहे हैं जिनकी आखिरी...
नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में अब आवासीय और व्यावसायिक प्लाटों को खरीदने का शानदार मौका है। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) ने इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। यह रजिस्ट्रेशन दोनों तरह के प्लाटों के लिए किए जा रहे हैं जिनकी आखिरी तारीख अलग-अलग है।
आवासीय प्लाटों की जानकारी
गीडा के मुताबिक गोरखपुर में आवासीय प्लाटों की कुल संख्या 296 है। इनमें से 242 प्लाट आवासीय सेक्टर 11 में हैं और 54 प्लाट सेक्टर 23 में स्थित हैं। इन प्लाटों को उनकी माप के हिसाब से अलग-अलग श्रेणियों में बांटा गया है।
➤ सेक्टर 11 के प्लाटों के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 7 मार्च है।
➤ सेक्टर 23 के प्लाटों के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 17 मार्च है।
➤ इन प्लाटों का आवंटन ई-लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_34_318082424gorkhpur.jpg)
सेक्टर 11 में प्लाटों की जानकारी
गीडा सेक्टर 11 में कुल 242 आवासीय प्लाट हैं जो ए से लेकर जी तक की श्रेणियों में बांटे गए हैं।
➤ ए श्रेणी के 10 प्लाट 300 वर्ग मीटर के हैं जिनकी कीमत 33,500 रुपये प्रति वर्ग मीटर है। रजिस्ट्रेशन शुल्क 1,00,500 रुपये है।
➤ बी श्रेणी में 39 प्लाट 250 वर्ग मीटर के हैं जिनकी कीमत 33,500 रुपये प्रति वर्ग मीटर और रजिस्ट्रेशन शुल्क 8,37,500 रुपये है।
➤ सी श्रेणी में 39 प्लाट 200 वर्ग मीटर के हैं जिनकी कीमत 32,500 रुपये प्रति वर्ग मीटर और रजिस्ट्रेशन शुल्क 6,50,000 रुपये है।
➤ डी श्रेणी में 80 प्लाट 180 वर्ग मीटर के हैं जिनकी कीमत 32,500 रुपये प्रति वर्ग मीटर और रजिस्ट्रेशन शुल्क 5,85,000 रुपये है।
➤ ई श्रेणी में 43 प्लाट 150 वर्ग मीटर के हैं जिनकी कीमत 29,500 रुपये प्रति वर्ग मीटर और रजिस्ट्रेशन शुल्क 4,57,500 रुपये है।
➤ एफ श्रेणी में 15 प्लाट 120 वर्ग मीटर के हैं जिनकी कीमत 29,500 रुपये प्रति वर्ग मीटर और रजिस्ट्रेशन शुल्क 3,54,000 रुपये है।
➤ जी श्रेणी में 16 प्लाट 90 वर्ग मीटर के हैं जिनकी कीमत 28,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर और रजिस्ट्रेशन शुल्क 2,52,000 रुपये है।
सेक्टर 23 में प्लाटों की जानकारी
➤ गीडा सेक्टर 23 में कुल 54 प्लाट हैं जो महायोगी गोरखनाथ एयरपोर्ट और गोरखपुर रेलवे स्टेशन से 16 किलोमीटर दूर स्थित हैं। इन प्लाटों को भी विभिन्न श्रेणियों में बांटा गया है।
➤ ए श्रेणी में 20 प्लाट 240 से 320 वर्ग मीटर के हैं जिनकी कीमत 23,700 रुपये प्रति वर्ग मीटर और रजिस्ट्रेशन शुल्क 7,58,400 रुपये है।
➤ बी श्रेणी में 6 प्लाट 135 से 240 वर्ग मीटर के हैं जिनकी कीमत 23,700 रुपये प्रति वर्ग मीटर और रजिस्ट्रेशन शुल्क 5,68,800 रुपये है।
➤ सी श्रेणी में 10 प्लाट 96 से 126 वर्ग मीटर के हैं जिनकी कीमत 23,700 रुपये प्रति वर्ग मीटर और रजिस्ट्रेशन शुल्क 2,98,620 रुपये है।
➤ डी श्रेणी में 18 प्लाट 54 से 84 वर्ग मीटर के हैं जिनकी कीमत 20,100 रुपये प्रति वर्ग मीटर और रजिस्ट्रेशन शुल्क 1,68,840 रुपये है।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
इन प्लाटों के रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीखों के पहले इच्छुक व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। ई-लॉटरी के माध्यम से इन प्लाटों का आवंटन किया जाएगा।