mahakumb

KTM 390 Duke को सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका, कंपनी ने कीमत में की इतनी कटौती

Edited By Parminder Kaur,Updated: 15 Feb, 2025 03:40 PM

golden opportunity to buy ktm 390 duke cheaply

भारत में प्रीमियम बाइक्स को लेकर लोगों का आकर्षण लगातार बढ़ रहा है और इसी बीच KTM ने अपनी एक लोकप्रिय बाइक KTM 390 Duke की कीमत में बड़ी कमी की है। अगर आप 2025 में इस बाइक को खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है, क्योंकि...

ऑटो डेस्क. भारत में प्रीमियम बाइक्स को लेकर लोगों का आकर्षण लगातार बढ़ रहा है और इसी बीच KTM ने अपनी एक लोकप्रिय बाइक KTM 390 Duke की कीमत में बड़ी कमी की है। अगर आप 2025 में इस बाइक को खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है, क्योंकि अब यह आपको पहले से सस्ती कीमत पर मिल रही है।

कीमत में कितनी हुई कटौती

PunjabKesari

KTM 390 Duke की एक्स-शोरूम कीमत में 18,000 रुपये तक की कटौती की गई है। इससे पहले इस बाइक की कीमत 3.13 लाख रुपये थी, लेकिन अब इसे 2.95 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। 

इंजन और पावर

PunjabKesari

KTM 390 Duke में 399cc का LC4c इंजन मिलता है, जो 46 PS की पावर और 39 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ-साथ राइड-बाय-वायर तकनीक भी दी गई है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

फीचर्स

PunjabKesari

इस बाइक में मोटरसाइकिल ट्रैक्‍शन कंट्रोल, स्‍ट्रीट और रेन राइडिंग मोड्स, लॉन्‍च कंट्रोल, क्विक शिफ्टर+, सुपरमोटो एबीएस और कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक स्‍क्रीन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

मुकाबला

KTM 390 Duke का सीधा मुकाबला Triumph Speed, Harley Davidson 440X, Hero Mavrick 440, Kawasaki Ninja 400 और Bajaj Dominor 400 से है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!