Edited By Anu Malhotra,Updated: 14 Apr, 2025 02:56 PM
दुनिया की मशहूर फाइनेंशियल फर्म Goldman Sachs ने अपनी ताज़ा रिपोर्ट ने सोने की कीमतों को लेकर चौंकाने वाला यह दावा किया है कि 2025 के आखिर तक सोने की कीमत 4500 डॉलर प्रति आउंस तक पहुंच सकती है, जो भारतीय कीमतों के हिसाब से ₹1.36 लाख प्रति 10 ग्राम...
नेशनल डेस्क: दुनिया की मशहूर फाइनेंशियल फर्म Goldman Sachs ने अपनी ताज़ा रिपोर्ट ने सोने की कीमतों को लेकर चौंकाने वाला यह दावा किया है कि 2025 के आखिर तक सोने की कीमत 4500 डॉलर प्रति आउंस तक पहुंच सकती है, जो भारतीय कीमतों के हिसाब से ₹1.36 लाख प्रति 10 ग्राम से भी ज्यादा है।
क्यों बढ़ेगा इतना सोना?
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर, वैश्विक आर्थिक मंदी के डर और भू-राजनीतिक तनाव के कारण सोने की मांग तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में निवेशकों के लिए सोना एक सुरक्षित निवेश विकल्प (Safe Haven Asset) बनता जा रहा है।
तीसरी बार बढ़ा गोल्ड का टारगेट प्राइस
Goldman Sachs पहले भी सोने के टारगेट्स बढ़ा चुका है:
-
पहले टारगेट था: 3300 डॉलर/आउंस (मार्च की शुरुआत)
-
फिर बढ़कर हुआ: 3700 डॉलर/आउंस
-
और अब ताज़ा अनुमान: 4500 डॉलर/आउंस (2025 के अंत तक)
Gold ETF में भी उछाल
पिछले हफ्ते ग्लोबल गोल्ड ईटीएफ (Exchange Traded Fund) ने भी नया रिकॉर्ड बनाया। यह 3245.69 डॉलर प्रति आउंस तक पहुंच गया—इतना ऊंचा स्तर पहले कभी नहीं देखा गया था।
भारत में आज का सोने का भाव
सोमवार, 14 अप्रैल को:
-
दिल्ली में 22 कैरेट गोल्ड: ₹87,840 प्रति 10 ग्राम
-
24 कैरेट गोल्ड: ₹95,810 प्रति 10 ग्राम
-
हालांकि आज ₹100 की मामूली गिरावट आई है, फिर भी भाव ₹95,600+ के ऊपर ही बना हुआ है।
क्यों बदलते हैं भारत में सोने के दाम?
भारत में सोने की कीमतें कई फैक्टर्स पर निर्भर करती हैं:
-
इंटरनेशनल मार्केट के मूवमेंट
-
डॉलर-रुपया एक्सचेंज रेट
-
इम्पोर्ट ड्यूटी और जीएसटी
-
घरेलू मांग, खासकर शादियों और त्योहारों के सीज़न में