Edited By Yaspal,Updated: 17 Nov, 2024 08:17 PM
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को मध्यम वर्ग के लिए कर राहत की मांग करने वाले एक एक्स उपयोगकर्ता को जवाब दिय। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार लोगों की चिंताओं पर ध्यान देती है।
नई दिल्लीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को मध्यम वर्ग के लिए कर राहत की मांग करने वाले एक एक्स उपयोगकर्ता को जवाब दिय। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार लोगों की चिंताओं पर ध्यान देती है। सीतारमण ने एक्स पर उपयोगकर्ता को जवाब देते हुए कहा, ''प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार एक जवाबदेह सरकार है। लोगों की आवाज सुनती है और उस पर ध्यान देती है। आपकी समझ के लिए एक बार फिर धन्यवाद। आपका सुझाव मूल्यवान है।''
एक्स यूजर्स ने पोस्ट किया था, ''मैं आपसे विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि मध्यम वर्ग के लिए कुछ राहत देने पर विचार करें। मैं इसमें शामिल चुनौतियों को समझता हूं, लेकिन यह सिर्फ एक दिल से किया गया अनुरोध है।'' सीतारमण ने यह भी कहा, ''मैं आपकी चिंता को समझती हूं और आपकी बात का सम्मान करती हूं।''
वित्त मंत्री का यह जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इस पोस्ट को अब तक 1.4 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है और 300 से अधिक लोगों ने कमेंट किया है। कई यूजर्स ने वित्त मंत्री के इस कदम की तारीफ करते हुए मिडिल क्लास की परेशानियों को समझने के लिए सरकार से अपेक्षा की है कि इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।
वित्त मंत्री के जवाब के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का सिलसिला शुरू हो गया। कुछ लोगों ने उम्मीद जताई कि सरकार जल्द ही महंगाई को नियंत्रित करने और मिडिल क्लास को राहत देने के लिए नए कदम उठाएगी। वहीं, कुछ ने सवाल किया कि क्या केवल प्रतिक्रियाएं देने से स्थिति सुधर जाएगी? या इसके लिए ठोस नीतियां लागू की जाएंगी।