mahakumb

Good news... एक Injection लगाइए, बीपी का तनाव एक महीने तक भूल जाइए!

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 12 Feb, 2025 09:00 AM

good news  give one injection forget the stress of bp for a month

ब्लड प्रेशर के रोगियों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है। पहले यह रोग आमतौर पर 60 साल के ऊपर के लोगों में देखा जाता था लेकिन अब 30 साल के युवा भी इससे प्रभावित हो रहे हैं। वर्तमान में ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने के लिए एंजियोटेंसिन-कनवर्टिंग एंजाइम...

नेशनल डेस्क। ब्लड प्रेशर के रोगियों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है। पहले यह रोग आमतौर पर 60 साल के ऊपर के लोगों में देखा जाता था लेकिन अब 30 साल के युवा भी इससे प्रभावित हो रहे हैं। वर्तमान में ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने के लिए एंजियोटेंसिन-कनवर्टिंग एंजाइम (ACE) इनहिबिटर टैबलेट दी जाती हैं लेकिन इन दवाओं के साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। अब एक नई दवा सामने आई है जो इंसुलिन की तरह इंजेक्शन के रूप में दी जाएगी और यह ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए एक संजीवनी साबित हो सकती है।

इंजेक्शन से होगा ब्लड प्रेशर नियंत्रित

अगर कोई रोगी तीन दवाएं खाने के बावजूद ब्लड प्रेशर को नियंत्रित नहीं कर पा रहा है तो अब एक नई उम्मीद है। इस नई तकनीक के अनुसार मरीज को केवल एक इंजेक्शन लगवाना पड़ेगा और उसका ब्लड प्रेशर पूरे महीने सामान्य रहेगा। इस दवा का असर जीन पर होता है और यह ब्लड प्रेशर को बढ़ाने वाले जीन को निष्क्रिय कर देती है।

What is Injection Therapy and is it Painful? - Trident Pain Center

 

दूसरे फेज का ट्रायल और परिणाम

इस इंजेक्शन का परीक्षण कार्डियोलॉजी में 25 रोगियों पर किया गया था और इसके दूसरे फेज के ट्रायल के परिणाम बहुत उत्साहजनक आए हैं। 40 से 60 साल की उम्र के उन मरीजों का ब्लड प्रेशर जो पहले 140/90 तक रहता था अब 120/80 तक सामान्य हो गया है। इस दवा से न केवल बीपी नियंत्रित हुआ बल्कि किसी भी तरह का साइड इफेक्ट भी नहीं देखा गया।

 

यह भी पढ़ें: Death Clock: AI-पावर्ड 'Death Clock': अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बताएगा आपकी मौत की तारीख?

 

इंजेक्शन का तरीका और असर

इस इंजेक्शन में एक विशेष जीन को एडिनो वायरस के माध्यम से शरीर में डाला जाता है। यह जीन शरीर के जेनेटिक मैटेरियल में मिल जाता है और ब्लड प्रेशर को बढ़ाने वाले जीन (ACE) की आर्टिफिशियल प्रति बन जाती है। इस प्रक्रिया से असली जीन निष्क्रिय हो जाता है और इसके बाद ब्लड प्रेशर सामान्य रहता है।

Injection Therapy for Joint Pain | Orthopedic Care in Syracuse, NY

 

 

डिजिटल ट्रायल और वैश्विक परीक्षण

यह ट्रायल दिल्ली के एम्स, लखनऊ के केजीएमयू और एसजीपीजीआई जैसे प्रमुख अस्पतालों में किया जा रहा है। इसके अलावा यह दवा अब विश्व स्तर पर परीक्षण के दौर से गुजर रही है।

How To Lower Blood Pressure Naturally Without Medicine, What Doctor Advice  - Amar Ujala Hindi News Live - सेहत की बात:बिना दवाइयों के भी ब्लड प्रेशर  को कर सकते हैं कंट्रोल, अमेरिकी

 

रोगियों के लिए राहत

इस दवा के इस्तेमाल से रोगियों को महीने में केवल एक इंजेक्शन ही लगवाना पड़ेगा और उन्हें नियमित दवाइयाँ नहीं खानी होंगी। यह एक लंबी अवधि तक ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखने का एक प्रभावी और सुरक्षित तरीका हो सकता है।

बता दें कि ब्लड प्रेशर के रोगियों के लिए यह नई दवा एक राहत की खबर है। अगर यह पूरी तरह से सफल रहती है तो यह मरीजों के जीवन को आसान बना सकती है। 8-9 फरवरी 2025 को ओरछा में हुई हृदय रोग विशेषज्ञों की कॉन्फ्रेंस "कोर्डियोकॉन" में इस शोध पर विस्तृत चर्चा भी की गई। यह शोध निश्चित रूप से ब्लड प्रेशर के इलाज में एक नया कदम साबित हो सकता है।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!