Edited By Radhika,Updated: 19 Mar, 2025 11:16 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट मीटिंग में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी का बड़ा ऐलान किया जा सकता है। कर्मचारियों के लिए यह घोषणा काफी अहम है क्योंकि वे हर साल 1 जनवरी और...
नेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट मीटिंग में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी का बड़ा ऐलान किया जा सकता है। कर्मचारियों के लिए यह घोषणा काफी अहम है क्योंकि वे हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई को महंगाई भत्ते में बदलाव का इंतजार करते हैं। इस बार, सरकार ईद से पहले महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है।
क्या होगी बढ़ोतरी-
कर्मचारी संगठनों ने सरकार से महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की मांग की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार महंगाई भत्ते में 2 % की बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। अगर ऐसा होता है, तो महंगाई भत्ता 55 % तक पहुंच जाएगा। पिछले साल यह 50 % से बढ़कर 53 % हुआ था, और अब 2 % की बढ़ोतरी के साथ यह 55 % तक पहुंचने की उम्मीद है।
कितनी बढ़ेगी सैलरी-
अगर महंगाई भत्ते में 2% की बढ़ोतरी होती है, तो जिन कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है, उनकी सैलरी में हर महीने 360 रुपये की बढ़ोतरी होगी। वहीं 3%की बढ़ोतरी होने पर, 540 रुपये की बढ़ोतरी होगी। पिछली बार अक्टूबर में महंगाई भत्ते में 3 % की बढ़ोतरी की गई थी।

महंगाई भत्ते का ऐलान और एरियर-
महंगाई भत्ते की रिवाइजेशन की प्रक्रिया हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई को होती है, लेकिन इसका ऐलान बाद में किया जाता है। कर्मचारियों को यह बढ़ा हुआ पैसा एरियर के रूप में मिलता है, जो उनके खाते में जमा होता है।