कोरोना वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर, स्वास्थ्य मंत्री ने तैयारी से लेकर ट्रायल तक की दी पूरी जानकारी

Edited By vasudha,Updated: 21 Aug, 2020 10:26 PM

good news about corona vaccine

कोरोना के बढ़ते आतंक को खत्म करने के लिए कोरोना वैक्सीन ही आखिरी उम्मीद है, ऐसे में दुनिया भर की नजर उस पर टिकी हुई है। चीन, रूस, अमेरिका जैसे देशों के साथ साथ भारत भी बढ़े स्तर पर वैक्सीन को तैयार कर रहा है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण...

नेशनल डेस्क: कोरोना के बढ़ते आतंक को खत्म करने के लिए कोरोना वैक्सीन ही आखिरी उम्मीद है, ऐसे में दुनिया भर की नजर उस पर टिकी हुई है। चीन, रूस, अमेरिका जैसे देशों के साथ साथ भारत भी बढ़े स्तर पर वैक्सीन को तैयार कर रहा है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने भी दावा किया है कि साल के आखिरी तक यह उपलब्ध हो जाएगी।

 

अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में हर्षवर्धन ने कहा कि वैक्सीन को लेकर तेजी से काम हो रहा है। ऐसी उम्मीद है कि इस साल के आखिर तक ट्रायल खत्म हो जाएगा। उन्होंने बताया कि सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया पहले से ही ऑक्‍सफर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्‍सीन का उत्‍पादन कर रहा है ताकि बाजार तक उसके पहुंचने का समय कम किया जा सके। केंद्रीय मंत्री ने कहा किे जब वैक्सीन एकदम सही रूप से तैयार हो जाएगी तब सबसे पहले 65 वर्ष से ज्यादा उम्र के व्यक्तियों पर ट्रायल किया जाएगा। 

 

इसके साथ ही हर्षवर्धन ने बताया कि स्वास्थ्यकर्मियों, जो लोग या कार्यकर्ता कोरोना महामारी के खिलाफ कामों में जुटे हुए हैं उन्हें वैक्सीन की प्राथमिकता दी जाएगी। उन्‍होंने कहा कि हम 2021 की पहली तिमाही में वैक्‍सीन इस्‍तेमाल करने के लिए तैयार हो सकते हैं।

 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने हाल हीं में बताया था कि देश में तीन वैक्सीन विकसित हो रहे हैं जिनमें से एक वैक्सीन के लिए मानव परीक्षण जल्द शुरु हो जायेगा और शेष दो वैक्सीन के लिए मानव परीक्षण पहले और दूसरे चरण में हैं। वैक्सीन के विकसित करने की दिशा में अच्छा काम हो रहा है। तीनों वैक्सीन को सही तरीके से विकसित की जा रही है। 
 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!