Edited By Harman Kaur,Updated: 15 Mar, 2025 05:28 PM

वैष्णो देवी दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी आई है। भारतीय रेलवे जल्द ही कटरा से श्रीनगर तक नई रेल लाइन पर ट्रेन सेवा शुरू करने जा रहा है। बता दें कि कटरा और श्रीनगर के बीच चलने वाली कश्मीर स्पेशल वंदे भारत ट्रेन अन्य वंदे भारत...
नेशनल डेस्क: वैष्णो देवी दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी आई है। भारतीय रेलवे जल्द ही कटरा से श्रीनगर तक नई रेल लाइन पर ट्रेन सेवा शुरू करने जा रहा है। बता दें कि कटरा और श्रीनगर के बीच चलने वाली कश्मीर स्पेशल वंदे भारत ट्रेन अन्य वंदे भारत ट्रेनों से बिलकुल अलग होगी। यह ट्रेन खासतौर पर कश्मीर के मौसम और क्षेत्रीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई है। यह ट्रेन -30 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी बिना किसी परेशानी के चलने में सक्षम होगी। आने वाले दिनों में कटरा से श्रीनगर तक ट्रेन सेवा शुरू होने के बाद जम्मू और दिल्ली से भी सीधी ट्रेनें चलने की संभावना है।
रेल मंत्रालय के अनुसार, कटरा से संगलदान के बीच रेल लाइन पूरी तरह से तैयार हो चुकी है, जिसमें टी-33 टनल का निर्माण भी किया गया है, जो बेहद चुनौतीपूर्ण था। इस टनल का ट्रायल और कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) की जांच भी पूरी हो चुकी है। अब इस रेल लाइन का उद्घाटन मार्च के अंत तक किया जा सकता है, जिससे ट्रेनें चलने लगेंगी और श्रद्धालु आसानी से श्रीनगर तक यात्रा कर सकेंगे।
गौरतलब है कि भारतीय रेलवे ने कश्मीर को पूरे देश से जोड़ने के लिए 272 किमी लंबी उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लाइन (यूएसबीआरएल) का निर्माण किया है। यह परियोजना भारतीय रेलवे के इतिहास में सबसे चुनौतीपूर्ण परियोजनाओं में से एक रही है। कटरा और संगलदान के बीच रेल सेवा शुरू होने के बाद कश्मीर और कन्याकुमारी के बीच एक सीधा रेल संपर्क बन जाएगा।
किराया और बुकिंग
इस विशेष कश्मीर स्पेशल वंदे भारत ट्रेन के सभी कोच चेयर कार के होंगे, जिन्हें सामान्य और एक्जीक्यूटिव क्लास में बांटा जाएगा। हालांकि, इस ट्रेन का किराया अभी घोषित नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, एसी चेयर कार का किराया 1500-1700 रुपए और एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2400-2600 रुपए के बीच हो सकता है। 17 फरवरी को ट्रेन का उद्घाटन होने के बाद किराए की घोषणा की जाएगी और सीटों की बुकिंग भी शुरू हो जाएगी।