नवरात्रि से पहले माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी! इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, जानें प्रोसेस

Edited By Pardeep,Updated: 02 Oct, 2024 06:59 AM

good news for devotees of mata vaishno devi

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने नवरात्रि के मद्देनजर श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए कटरा रेलवे स्टेशन पर पंजीकरण काउंटर खोलने का निर्णय लिया है। 3 अक्टूबर से शुरू होने वाले नवरात्रि महापर्व के लिए विभिन्न तैयारियों की समीक्षा करते...

नेशनल डेस्कः श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने नवरात्रि के मद्देनजर श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए कटरा रेलवे स्टेशन पर पंजीकरण काउंटर खोलने का निर्णय लिया है। 3 अक्टूबर से शुरू होने वाले नवरात्रि महापर्व के लिए विभिन्न तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अंशुल गर्ग ने बताया कि इस वर्ष विशेष प्रबंध किए गए हैं।

रजिस्ट्रेशन काउंटर की जानकारी 
अंशुल गर्ग ने यहां पत्रकारों से कहा, "इस साल हमने अतिरिक्त पहल की है। हम कटरा रेलवे स्टेशन पर पंजीकरण काउंटर खोल रहे हैं, जहां आज से कामकाज शुरू हो जाएगा।" कटरा रेलवे स्टेशन पर आठ समर्पित पंजीकरण काउंटर स्थापित किए गए हैं, जहां श्रद्धालु सुबह पांच बजे से रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इसके अलावा, पंजीकरण काउंटरों की संख्या 39 से बढ़कर 47 हो गई है। श्रद्धालु इन 47 स्थानों पर जाकर आसानी से अपना पंजीकरण करा सकते हैं। सभी काउंटरों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालु दोनों तरीकों से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं—ऑफलाइन और ऑनलाइन। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बिल्कुल निशुल्क है।

  1. ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन:

    • आप किसी भी 47 बुकिंग काउंटर्स पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
    • आपको आवश्यक जानकारी के साथ एक फॉर्म भरना होगा, जिसके बाद आपको एक पर्ची मिलेगी।
    • ध्यान रखें कि यह पर्ची केवल 1 दिन के लिए वैलिड होती है, जिसके साथ आप यात्रा कर सकते हैं।
  2. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन:

    • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.maavaishnodevi.org/ पर जाना होगा।

      श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं, ताकि नवरात्रि के दौरान अधिकतम भक्तजन माता के दर्शन कर सकें।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!