mahakumb

किसानों के लिए Good News: अब इस काम के लिए सरकार देगी पैसे, मिलेगा स्टार्टअप का अवसर!

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 20 Jan, 2025 10:47 AM

good news for farmers now the government will give money for this work

भारत सरकार किसानों की भलाई के लिए कई योजनाएं चला रही है ताकि उन्हें आर्थिक लाभ मिल सके। इन योजनाओं का लाभ देश के करोड़ों किसानों को मिल रहा है। 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया गया था जिसके तहत किसानों को सालाना 6000...

नेशनल डेस्क। भारत सरकार किसानों की भलाई के लिए कई योजनाएं चला रही है ताकि उन्हें आर्थिक लाभ मिल सके। इन योजनाओं का लाभ देश के करोड़ों किसानों को मिल रहा है। 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया गया था जिसके तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये तक की सहायता दी जाती है। अब सरकार ने किसानों के लिए एक और नई योजना शुरू की है जिसका नाम एग्रीश्योर योजना है।

एग्रीश्योर योजना क्या है?

एग्रीश्योर योजना एक एग्री टेक स्टार्टअप स्कीम है जिसके तहत किसानों को अपने कृषि संबंधी स्टार्टअप शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी। इस योजना का शुभारंभ कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले साल किया था। इसके लिए सरकार ने अलग से बजट भी तय किया है।

 

PunjabKesari

एग्रीश्योर योजना का पूरा नाम

इस योजना का पूरा नाम है एग्रीकल्चर फंड फॉर स्टार्टअप एंड रूरल एंटरप्राइजेज (AgriSure)। यह योजना कृषि और ग्रामीण क्षेत्रों में नई तकनीक और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है। अगर कोई किसान कृषि क्षेत्र में स्टार्टअप खोलना चाहता है तो सरकार उसे आर्थिक मदद देगी।

 

यह भी पढ़ें: Gaza Ceasefire: इस्राइल ने जेल से रिहा किए 90 फलस्तीनी कैदी, लोगों ने मनाया जश्न

 

 

PunjabKesari

इस योजना के तहत मिलेगा कितना फंड?

भारत सरकार के कृषि मंत्रालय और राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) ने मिलकर इस फंड की शुरुआत की है। यह फंड कुल 750 करोड़ रुपये का है जिसे युवाओं के बीच कृषि क्षेत्र में नए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए उपयोग किया जाएगा। इस योजना के तहत स्टार्टअप्स शुरू करने के लिए 25 करोड़ रुपये तक का निवेश मिल सकता है।

 

PunjabKesari

 

 

कैसे करें आवेदन?

अगर कोई किसान एग्रीश्योर योजना का लाभ उठाना चाहता है तो उसे राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) के निवेश प्रबंधक से संपर्क करना होगा। इसके अलावा किसान agrisure@nabard.org पर मेल भी कर सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें: Cyber ​​Crime: कस्टम और ED अफसर बनकर आइटी पेशेवर से ठगे 11 करोड़, दुबई से निकला कनेक्शन

 

वहीं एग्रीश्योर योजना से किसानों को कृषि क्षेत्र में नई तकनीक और स्टार्टअप्स शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता मिलेगी। यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में आय अर्जित करने के नए मौके पैदा करने के लिए एक बड़ा कदम साबित हो सकती है।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!