mahakumb

निवेशकों के लिए खुशखबरी! इन बैंकों ने FD ब्याज दरों में की वृद्धि; मिलेगा इतना रिटर्न

Edited By Harman Kaur,Updated: 04 Feb, 2025 04:46 PM

good news for investors these banks increased fd interest rates

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक 7 फरवरी को होने वाली है, जिसमें रेपो दरों पर निर्णय लिया जाएगा। इस बैठक से पहले ही देश के कई प्रमुख बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) ब्याज दरों में बदलाव किया है। इनमें यूनियन बैंक,...

नेशनल डेस्क: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक 7 फरवरी को होने वाली है, जिसमें रेपो दरों पर निर्णय लिया जाएगा। इस बैठक से पहले ही देश के कई प्रमुख बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) ब्याज दरों में बदलाव किया है। इनमें यूनियन बैंक, एक्सिस बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, कर्नाटक बैंक और शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक शामिल हैं।

Punjab National Bank
पंजाब नेशनल बैंक ने 1 फरवरी से अपनी एफडी दरों में बदलाव किया है। इस बदलाव के तहत, बैंक ने 303 दिनों के लिए 7% की ब्याज दर तय की है, जबकि 506 दिनों की एफडी पर 6.7% और 400 दिनों की एफडी पर 7.25% ब्याज मिल रहा है। ये दरें 1 जनवरी से लागू हो चुकी हैं।

Union Bank of India
यूनियन बैंक ने 3 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर ब्याज दरों में परिवर्तन किया है। बैंक अब 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 3.5% से बढ़ाकर 7.30% ब्याज दे रहा है। इसके अलावा, 456 दिनों के लिए 7.30% की ब्याज दर की एफडी भी उपलब्ध है। ये नई दरें 1 जनवरी से लागू हो चुकी हैं।

Axis Bank
एक्सिस बैंक ने 3 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। अब 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि में 3% से लेकर 7.25% तक ब्याज मिल रहा है। ये नई दरें 27 जनवरी से लागू हुई हैं।

Karnataka Bank
कर्नाटक बैंक ने भी एफडी पर ब्याज दरों में वृद्धि की है। अब बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 3.50% से 7.50% तक ब्याज दे रहा है। खास तौर पर 375 दिनों के लिए 7.50% ब्याज दर ऑफर किया गया है। ये नई दरें 2 जनवरी से लागू हो चुकी हैं।

Shivalik Small Finance Bank
शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपनी एफडी दरों में बदलाव किया है। अब बैंक आम नागरिकों को 3.50% से लेकर 8.80% तक ब्याज दे रहा है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये दर 4% से लेकर 9.30% तक होगी। ये नई दरें 22 जनवरी से लागू हो चुकी हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!