mahakumb

मुंबई वासियों के लिए Good News: मिलेगा तीसरा Airport, नवी मुंबई हवाई अड्डे से पहली उड़ान अप्रैल 2025 में होगी शुरू

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 11 Mar, 2025 10:29 AM

good news for mumbaikars they will get a third airport

मुंबई वासियों के लिए एक अच्छी खबर आई है! नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अप्रैल 2025 से घरेलू उड़ानें शुरू होने जा रही हैं। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार को विधानसभा में बजट पेश करते हुए इस जानकारी का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि...

नेशनल डेस्क। मुंबई वासियों के लिए एक अच्छी खबर आई है! नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अप्रैल 2025 से घरेलू उड़ानें शुरू होने जा रही हैं। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार को विधानसभा में बजट पेश करते हुए इस जानकारी का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि नवी मुंबई एयरपोर्ट का 85 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और परीक्षण उड़ानें भी सफलतापूर्वक हो चुकी हैं।

मुंबई को मिलेगा तीसरा एयरपोर्ट

अजित पवार ने नवी मुंबई एयरपोर्ट के साथ मुंबई के लिए तीसरे एयरपोर्ट की भी घोषणा की है। यह नया एयरपोर्ट पालघर जिले के वधावन पोर्ट के पास बनेगा। इस कदम से मुंबई के मौजूदा हवाई यातायात पर दबाव कम होगा और हवाई यात्रा की सुविधा में सुधार होगा।

PunjabKesari

 

नवी मुंबई एयरपोर्ट की विशेषताएं

नवी मुंबई एयरपोर्ट 1,160 हेक्टेयर में फैला होगा। यह एयरपोर्ट 90 मिलियन यात्रियों और 2.6 मिलियन टन कार्गो को संभालने की क्षमता रखेगा। इसके अलावा मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को नवी मुंबई एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए मेट्रो मार्ग का निर्माण जल्द ही शुरू किया जाएगा जिससे यात्री जल्दी और आसानी से दोनों एयरपोर्ट्स के बीच यात्रा कर सकेंगे।

शिर्डी एयरपोर्ट को मिलेगी नाइट लैंडिंग सुविधा

उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शिर्डी एयरपोर्ट पर रात में विमानों के उतरने की सुविधा भी जल्द शुरू करने की घोषणा की है। इससे शिर्डी आने-जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और उनकी यात्रा और भी सुविधाजनक हो जाएगी।

PunjabKesari

 

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन के लिए नया स्टेशन

सरकार मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना को भी आगे बढ़ा रही है। पवार ने बताया कि इस बुलेट ट्रेन का एक नया स्टेशन वधावन पोर्ट के पास बनाया जाएगा। इस स्टेशन से क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और यात्रियों को भी सुविधाजनक यात्रा का अनुभव होगा।

 

यह भी पढ़ें: मॉरीशस पहुंचे PM Modi, प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने किया भव्य स्वागत, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

 

मुंबई एयरपोर्ट का टर्मिनल 1 होगा बंद

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट का टर्मिनल 1 इस साल नवंबर में नवीनीकरण के लिए बंद किया जाएगा। इस टर्मिनल को आधुनिक बनाने और इसकी क्षमता बढ़ाने के लिए नए निर्माण कार्य होंगे। नवीनीकरण का मुख्य उद्देश्य 20 मिलियन अतिरिक्त यात्रियों को संभालने की क्षमता को बढ़ाना है।

PunjabKesari

 

नवीनीकरण का चरणबद्ध कार्य

मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (MIAL) के आधिकारिक बयान के अनुसार यह नवीनीकरण कार्य नवंबर 2025 में चरणबद्ध तरीके से शुरू होगा। शुरुआती चरण में मौजूदा संरचना को ध्वस्त किया जाएगा इसके बाद नए टर्मिनल का निर्माण किया जाएगा। पुनर्विकास कार्य 2029 तक पूरा होने की उम्मीद है जिसके बाद मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 की क्षमता सालाना 20 मिलियन यात्रियों की होगी।

वहीं इन योजनाओं से मुंबईवासियों को हवाई यात्रा में राहत मिलेगी और शहर का हवाई यातायात और भी बेहतर होगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!