mahakumb

IPL 2025 से पहले RCB को खुशखबरी, टीम में धमाल मचाने के स्टार खिलाड़ी की हुई वापसी

Edited By Parveen Kumar,Updated: 06 Mar, 2025 08:33 PM

good news for rcb before ipl 2025

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए अच्छी खबर आई है। इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल चोट से उबरकर आगामी सीजन के लिए फिट हो गए हैं।

नेशनल डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए अच्छी खबर आई है। इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल चोट से उबरकर आगामी सीजन के लिए फिट हो गए हैं। बेथेल भारत-इंग्लैंड सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे, जिससे वे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लिश टीम का हिस्सा नहीं बन सके थे।

RCB को बड़ा बूस्ट

IPL 2025 के लिए RCB ने मेगा ऑक्शन में जैकब बेथेल पर 2.6 करोड़ रुपये खर्च किए थे। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, अब वह पूरी तरह फिट हैं और RCB को पहली बार चैंपियन बनाने के लिए जोर लगाते नजर आएंगे।

भारत में नहीं चला था बल्ला

हालांकि, भारत की पिचों पर बेथेल का प्रदर्शन खास नहीं रहा। T20 सीरीज में उन्हें तीन मैचों में खेलने का मौका मिला, लेकिन वह सिर्फ 23 रन बना सके। उनका औसत 7.66 और स्ट्राइक रेट 76 रहा। स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ उन्हें खासा संघर्ष करना पड़ा। हालांकि, वनडे सीरीज के पहले मैच में उन्होंने 51 रन की पारी खेली थी, लेकिन फिर हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते बाकी मैचों से बाहर हो गए थे। अब फिट होने के बाद RCB को उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जिससे टीम पहली बार IPL ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा कर सके।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!