mahakumb

अब सफर और भी आसान: Noida-ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए Good News! जल्द शुरू होने जा रहा नई मेट्रो लाइन का काम

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 04 Mar, 2025 11:29 AM

good news for the people of noida greater noida new metro line is start soon

नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए एक गुड न्यूज़ आई है! अब आपका सफर और भी आसान होने वाला है। नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट और सेक्टर-142 से सेक्टर-38A बॉटेनिकल गार्डन तक नई मेट्रो लाइन के लिए टोपोग्राफी सर्वे शुरू होने वाला है।

नेशनल डेस्क। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए एक गुड न्यूज़ आई है! अब आपका सफर और भी आसान होने वाला है। नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट और सेक्टर-142 से सेक्टर-38A बॉटेनिकल गार्डन तक नई मेट्रो लाइन के लिए टोपोग्राफी सर्वे शुरू होने वाला है।

क्या है टोपोग्राफी सर्वे और क्यों जरूरी है?

➤ टोपोग्राफी सर्वे के जरिए यह पता लगाया जाता है कि जमीन की ऊंचाई, गहराई, आकार और स्थान क्या है।
➤ इससे इंजीनियरों को यह समझने में मदद मिलती है कि मेट्रो का रूट कहां से निकाला जाए और कैसे डिजाइन किया जाए।
➤ सुरक्षित और मजबूत मेट्रो रूट बनाने के लिए यह प्रक्रिया बहुत महत्वपूर्ण होती है।

PunjabKesari

 

नोएडा मेट्रो के लिए टेंडर जारी 

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने सेक्टर-142 से बॉटेनिकल गार्डन तक मेट्रो लाइन के टोपोग्राफी सर्वे के लिए टेंडर जारी कर दिया है।

➤ जैसे ही यह सर्वे पूरा होगा रूट का डिजाइन तैयार किया जाएगा।
➤ फिर इस पर केंद्र सरकार से परमिशन लेकर आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।

PunjabKesari

 

नई मेट्रो लाइन का कनेक्शन और फायदा

यह नई मेट्रो लाइन सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा डिपो तक चल रही एक्वा लाइन मेट्रो का लिंक रूट होगी।

➤ अभी नोएडा सेक्टर-52 (ब्लू लाइन) और सेक्टर-51 (एक्वा लाइन) के बीच सीधा कनेक्शन नहीं है।
➤ इस वजह से यात्रियों को 300-400 मीटर पैदल चलना पड़ता है।
➤ नई मेट्रो लाइन बनने से यह सफर आसान और सुविधाजनक हो जाएगा।

PunjabKesari

 

कैसे तैयार होगा मेट्रो रूट?

1️⃣ टोपोग्राफी सर्वे होगा – जमीन की ऊंचाई, गहराई और मजबूती को मापा जाएगा।
2️⃣ रूट का ड्राइंग डिजाइन तैयार होगा – अंडरग्राउंड या एलिवेटेड (ऊंचे) रूट का फैसला किया जाएगा।
3️⃣ मिट्टी और चट्टान की रिपोर्ट तैयार होगी – किस तरह की नींव चाहिए यह तय होगा।
4️⃣ केंद्र सरकार से मंजूरी ली जाएगी – यूपी सरकार पहले ही मंजूरी दे चुकी है।
5️⃣ निर्माण कार्य शुरू होगा – DPR (Detailed Project Report) मंजूर होते ही काम शुरू किया जाएगा।

रूट की लंबाई और बनने में कितना समय लगेगा?

➤ नई मेट्रो लाइन की कुल लंबाई 11.56 किमी होगी।

 

यह भी पढ़ें: Noida Airport: देश की जांबाज महिलाओं के नाम होगा नोएडा जेवर एयरपोर्ट, जानिए किसके नाम हैं इसमें शामिल?

 

➤ जब काम शुरू होगा तो इसे करीब 5 साल में पूरा किया जाएगा।
➤ अभी एक्वा लाइन 29.707 किमी लंबी है जो सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा डिपो तक चलती है।

कब तक पूरा होगा सर्वे?

➤ सर्वे करने वाली एजेंसी को 60 दिनों का समय दिया गया है।
➤ इस दौरान फील्ड वर्क पूरा करना होगा और डेटा इकट्ठा करना होगा।
➤ फिर मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स (MoHUA) से परमिशन ली जाएगी।

PunjabKesari

 

नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों को बड़ा फायदा

➤ यात्रा होगी और भी आसान – अब सेक्टर-142 से बॉटेनिकल गार्डन तक सफर जल्दी और आरामदायक होगा।
➤ पैदल चलने की दिक्कत खत्म – ब्लू लाइन और एक्वा लाइन के बीच सीधा कनेक्शन मिलेगा।
➤ ट्रैफिक से राहत – मेट्रो के नए रूट से नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों को ट्रैफिक से मुक्ति मिलेगी।
➤ तेजी से बढ़ेगा विकास – इस नए मेट्रो रूट से आसपास के सेक्टर्स में प्रॉपर्टी और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!