दिवाली से पहले घर जाने वालों के लिए आई Good News, इतना सस्ता हो गया हवाई किराया

Edited By Yaspal,Updated: 13 Oct, 2024 05:36 PM

good news for those going home before diwali air fare has become so cheap

दिवाली से पहले हवाई यात्रा करने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशबरी सामने आई है। हवाई जहाज से सफर करने वाले लोगों के लिए घरेलू मार्गों पर औसत किराये (Air Ticket) में पिछले साल की तुलना में 20 से 25 फीसदी की गिरावट आई है।

नई दिल्लीः दिवाली से पहले हवाई यात्रा करने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशबरी सामने आई है। हवाई जहाज से सफर करने वाले लोगों के लिए घरेलू मार्गों पर औसत किराये (Air Ticket) में पिछले साल की तुलना में 20 से 25 फीसदी की गिरावट आई है। यानी कि पिछले साल की तुलना में यात्री इस साल सस्‍ते में हवाई सफर कर रहे हैं।

ट्रैवल प्लेटफॉर्म इक्सिगो की रिपोर्ट के अनुसार घरेलू मार्गों पर औसत हवाई किराए में 20-25 फीसदी की गिरावट आई है। ये कीमतें 30 दिनों की एडवांस परचेज डेट के आधार पर एक तरफ के औसत किराए के लिए है। रिपोर्ट में 2023 के लिए समय अवधि 10-16 नवंबर है, जबकि इस साल यह 28 अक्टूबर-तीन नवंबर है।

क्‍यों किराये में आई गिरावट
विश्लेषण में इस गिरावट का कारण क्षमता में बढ़ोतरी और तेल की कीमतों में हाल की गिरावट को बताया गया है, जिन्हें हवाई टिकट की कीमतों में गिरावट के कारणों में से एक माना जाता है। इक्सिगो ग्रुप के सीईओ आलोक बाजपेयी ने बताया कि पिछले साल दिवाली के आसपास हवाई किराये में सीमित क्षमता के कारण उछाल आया था। उन्‍होंने कहा कि क्षमता में कमी मुख्‍य तौर से गो फर्स्‍ट एयरलाइन के निलंबन के कारण हुआ था।

इस रूट पर हवाई किराये में सबसे ज्‍यादा गिरावट 
खास रूटों पर तो हवाई किराये में कमी आई ही है, लेकिन एक खास रूट पर सबसे ज्‍यादा किराये में कमी आई है। विश्लेषण के अनुसार, औसत हवाई किराये में सबसे अधिक 38 प्रतिशत की गिरावट बेंगलुरू-कोलकाता उड़ान के लिए आई है, जो पिछले साल के 10,195 रुपये से घटकर इस साल 6,319 रुपये रह गई है। 

किस रूट पर अब कितना किराया? 

  • चेन्नई-कोलकाता रूट पर टिकट की कीमत 8,725 रुपये से 36 प्रतिशत घटकर 5,604 रुपये हो गई है। 
  • मुंबई-दिल्ली उड़ान के लिए औसत हवाई किराया 8,788 रुपये से 34 प्रतिशत घटकर 5,762 रुपये हो गया है।
  • इसी तरह, दिल्ली-उदयपुर मार्ग पर टिकट की कीमत 11,296 रुपये से 34 प्रतिशत घटकर 7,469 रुपये हो गई है। 
  • दिल्ली-कोलकाता, हैदराबाद-दिल्ली और दिल्ली-श्रीनगर मार्गों पर यह गिरावट 32 प्रतिशत है। 

तेल के दाम भी गिरे 
बाजपेयी ने कहा कि इस साल तेल की कीमतों में 15 प्रतिशत की गिरावट हुई है, जिस कारण त्‍यौहारी सीजन के दौरान यात्रियों को अधिक किफायती विकल्प मिले हैं। वहीं  भू-राजनीतिक तनाव के बीच तेल की कीमतें थोड़ी ऊपर की ओर बढ़ रही हैं। ऐसे में कुछ जगहों के लिए किराया महंगा भी हुआ है। यह बढ़ोतरी 34 फीसदी की हुई है। अहमदाबाद-दिल्ली मार्ग पर टिकट की कीमत 6,533 रुपये से 34 प्रतिशत बढ़कर 8,758 रुपये हो गई है, जबकि मुंबई-देहरादून मार्ग पर यह 33 प्रतिशत बढ़कर 11,710 रुपये से 15,527 रुपये हो गई है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!