महाकुंभ जाने वालों के लिए खुशखबरी, सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान

Edited By Radhika,Updated: 11 Jan, 2025 05:29 PM

good news for those going to maha kumbh cm yogi made a big announcement

महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होने वाला है। महाकुंभ जाने वाले लोगों के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक खास ऐलान किया है। सीएम ने कहा है कि संगम स्नान कराने के लिए प्रदेश के सभी जिलों से बसें चलेंगी। महाकुंभ के लिए यूपी रोडवेज की 7000 अतिरिक्त बसें चलाने की...

नेशनल डेस्क: महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होने वाला है। महाकुंभ जाने वाले लोगों के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक खास ऐलान किया है। सीएम ने कहा है कि संगम स्नान कराने के लिए प्रदेश के सभी जिलों से बसें चलेंगी। महाकुंभ के लिए यूपी रोडवेज की 7000 अतिरिक्त बसें चलाने की तैयारी की है।  वहीं मेले पर पहुंचने के लिए शटल बसें भी चलेंगी। इसके लिए सीएम ने तैयारियों का ज़ायजा भी लिया और कहा कि ओवरलोडिंग नहीं होनी चाहिए और किराया वही लें, जो तय है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ के दौरान सभी जिलों से प्रयागराज तक बसों का संचालन किया जाए। इसके साथ ही बसों के समय का अच्छे से प्रचार किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रमुख स्नान पर्वों के अलावा भी पूरी महाकुंभ अवधि में सभी जिलों से बसें प्रयागराज जाएं, ताकि श्रद्धालुओं को यात्रा में कोई परेशानी न हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बस चालक और परिचालक को मादक पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए। इसके अलावा, प्राइवेट बसों में यह सुनिश्चित किया जाए कि न तो तय किराया से ज्यादा लिया जाए और न ही अधिक यात्री बैठाए जाएं। महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए यूपी रोडवेज 7000 बसें चलाने की योजना बना रहा है, साथ ही मेला क्षेत्र में 550 शटल बसें भी चलेंगी। इस बैठक में परिवहन मंत्री, प्रमुख सचिव परिवहन, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री और एमडी परिवहन भी मौजूद थे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!