Breaking




वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, भक्तों को अब ये सुविधा भी मिलेगी

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 25 Mar, 2025 03:00 PM

good news for vaishno devi devotees

माता वैष्णो देवी धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बाण गंगा में अत्याधुनिक कतार परिसर (क्यू कॉम्प्लेक्स) का शुभारंभ किया है। खासतौर पर चैत्र नवरात्र...

नेशनल डेस्क: माता वैष्णो देवी धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बाण गंगा में अत्याधुनिक कतार परिसर (क्यू कॉम्प्लेक्स) का शुभारंभ किया है। खासतौर पर चैत्र नवरात्र के दौरान बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रा को सुगम बनाने के लिए यह नया परिसर तैयार किया गया है।

भव्य और सुविधाजनक कतार परिसर

यह नया कतार परिसर करीब 10,000 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला हुआ है और इसे बनाने में लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस परिसर की विशेषताएं इस प्रकार हैं:

श्रद्धालुओं के लिए वरदान साबित होगा नया परिसर

हर साल नवरात्र के दौरान लाखों श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटरा पहुंचते हैं। इस दौरान यात्रा मार्ग पर भारी भीड़ जमा हो जाती है, जिससे अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती है। यह नया कतार परिसर श्रद्धालुओं के लिए वरदान साबित होगा, क्योंकि:

  • इससे भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।

  • दर्शन प्रक्रिया अधिक सुव्यवस्थित होगी।

  • श्रद्धालुओं को लंबी कतारों में खड़े होने के दौरान अधिक सुविधा मिलेगी।

  • यात्रा मार्ग पर अव्यवस्था और धक्का-मुक्की की समस्या कम होगी।

श्राइन बोर्ड का यह प्रयास यात्रा को बनाएगा अधिक सुगम

श्राइन बोर्ड का यह प्रयास न केवल यात्रा को सुगम बनाएगा बल्कि श्रद्धालुओं को एक बेहतर और सुविधाजनक अनुभव भी प्रदान करेगा। इस परियोजना की जानकारी श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने दी और बताया कि भविष्य में भी श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई अन्य योजनाएं लागू की जाएंगी।

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!