Edited By Radhika,Updated: 05 Mar, 2025 02:06 PM

केंद्र सरकार के करोड़ों कर्मचारियों को एक बार फिर सैलरी बढ़ने का मौका मिल सकता है। सरकार 7वें वेतन आयोग के तहत Dearness Allowance बढ़ाने पर विचार कर रही है। यह ऐलान होली से पहले किया जा सकता है, जिससे कर्मचारियों और पेंशनर्स की सैलरी में बढ़ोतरी...
नेशनल डेस्क: केंद्र सरकार के करोड़ों कर्मचारियों को एक बार फिर सैलरी बढ़ने का मौका मिल सकता है। सरकार 7वें वेतन आयोग के तहत Dearness Allowance बढ़ाने पर विचार कर रही है। यह ऐलान होली से पहले किया जा सकता है, जिससे कर्मचारियों और पेंशनर्स की सैलरी में बढ़ोतरी होगी। अगर ऐसा होता है, तो होली का यह तोहफा सभी के लिए बहुत खुशियों भरा होगा।
अभी सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सरकारी सूत्रों के मुताबिक, होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में 3 % की बढ़ोतरी मिल सकती है। केंद्र सरकार महंगाई भत्ते में बदलाव की घोषणा करने के लिए तैयार है। इस साल होली 14 मार्च को है और उम्मीद की जा रही है कि 14 तारीख से पहले इस पर बड़ा अपडेट आ सकता है।
7वें वेतन आयोग के तहत, महंगाई भत्ते में साल में दो बार बढ़ोतरी की जाती है। पहला बदलाव 1 जनवरी से लागू होता है, जबकि दूसरा बदलाव 1 जुलाई से लागू होता है। हालांकि, महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा मार्च और सितंबर में की जाती है, लेकिन यह बढ़ोतरी 1 जनवरी और 1 जुलाई से ही लागू होती है।
मार्च का महीना चल रहा है और साल 2025 में महंगाई भत्ते में होने वाले बदलाव की घोषणा कभी भी हो सकती है। मोदी कैबिनेट की बैठक में 3 % महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी की उम्मीद है। अगर ऐसा हुआ, तो यह संशोधन 1 जुलाई से लागू होगा। इससे एंट्री लेवल से लेकर बड़े पदों पर बैठे कर्मचारियों की सैलरी भी बढ़ जाएगी। उदाहरण के तौर पर, जिनकी बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है, उनकी सैलरी में 540 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी हो सकती है।

बढ़ोतरी के बाद कितना मिलेगा DA-
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अगर महंगाई भत्ते में 3 % की बढ़ोतरी होती है, तो यह करीब 56.98 % तक पहुंच जाएगा। मार्च 2025 में महंगाई भत्ता बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार जुलाई-दिसंबर 2024 के आंकड़ों के आधार पर DA की गणना करेगी।
पिछले साल कितना बढ़ा था DA-
रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2024 में सरकार ने महंगाई भत्ते में 4 % बढ़ोतरी की थी, जिससे यह 50 % हो गया था। इसके बाद अक्टूबर 2024 में 3 % और बढ़ाकर महंगाई भत्ता 53% कर दिया गया था।