mahakumb

खुशखबरी! जल्द ही पापा बनने वाले ये भारतीय क्रिकेटर, पोस्ट शेयर कर लिखा- सबसे बड़ा प्रोजेक्ट आ रहा है

Edited By Radhika,Updated: 07 Mar, 2025 11:10 AM

good news this indian cricketer will soon become a father

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी और कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान नीतीश राणा के घर खुशखबरी आई है। उनकी पत्नी, इंटीरियर डिजाइनर सांची मारवा ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी कि वह प्रेग्नेंट हैं।

नेशनल डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी और कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान नीतीश राणा के घर खुशखबरी आई है। उनकी पत्नी, इंटीरियर डिजाइनर सांची मारवा ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी कि वह प्रेग्नेंट हैं। सांची ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा, "हमारे जीवन में अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट आया है। जल्द ही हमारी टीम 3 सदस्यीय हो जाएगी।" यानी, वे दोनों जल्द ही एक बच्चे के माता-पिता बनने वाले हैं।

सांची मारवा कौन हैं?

सांची मारवा ने 19 फरवरी 2019 को भारतीय क्रिकेटर नीतीश राणा से शादी की थी। शादी से पहले, दोनों ने कुछ समय तक डेट किया था। सांची एक आर्किटेक्ट हैं, जिन्होंने गुरुग्राम के सुशांत स्कूल से आर्ट ऑफ आर्किटेक्ट की पढ़ाई की है। इसके अलावा, वह एक इंटीरियर डिजाइनर भी हैं।

सांची ने बॉलीवुड एक्ट्रेस नवनीत कौर के साथ मिलकर एक डिजाइनर स्टूडियो भी खोला, जो अभी भी चल रहा है। सांची का बॉलीवुड स्टार गोविंदा से भी खास कनेक्शन है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सांची की मां, संगीता मारवा, बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की बहन हैं। इसका मतलब है कि गोविंदा सांची के मामा हुए।

<

>

आईपीएल में नजर आएंगे नीतीश राणा

नीतीश राणा, जो पहले कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान थे, इस समय भारतीय टीम से बाहर हैं। इस साल के आईपीएल ऑक्शन में कोलकाता ने उन्हें नहीं खरीदा। इससे उनकी पत्नी सांची को थोड़ी निराशा हुई, और उन्होंने इस बारे में सोशल मीडिया पर एक तंज भरा पोस्ट भी शेयर किया।

लेकिन अब खुशखबरी ये है कि नीतीश राणा आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेलेंगे। राजस्थान ने उन्हें 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा है। बाएं हाथ के बल्लेबाज नीतीश अब आईपीएल में धमाकेदार खेल दिखाने के लिए तैयार हैं।

घर गूंजेगी नन्हे मेहमान की किलकारी

अब नीतीश राणा के घर नन्हे मेहमान के आने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। उनकी पत्नी सांची ने यह खुशखबरी फैन्स के साथ शेयर की, और फैंस ने भी उन्हें बधाई दी। सांची के पोस्ट पर कई फैंस ने ढेरों कमेंट्स किए और पेरेंट्स बनने की सलाह दी। अब नीतीश और सांची अपने घर में आने वाले नन्हे मेहमान के स्वागत की तैयारियों में जुट गए हैं।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!