Edited By Pardeep,Updated: 31 Dec, 2024 04:08 AM
मुंबई के महालक्ष्मी क्षेत्र में दो लोगों ने बंदूक और चाकू के बल पर एक आभूषण की दुकान से 1.91 करोड़ रुपये के सोने और चांदी के सामान लूट लिए। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। आग्रीपाडा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि यह घटना...
मुंबईः मुंबई के महालक्ष्मी क्षेत्र में दो लोगों ने बंदूक और चाकू के बल पर एक आभूषण की दुकान से 1.91 करोड़ रुपये के सोने और चांदी के सामान लूट लिए। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। आग्रीपाडा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार को सात रास्ता इलाके में हुई।
उन्होंने बताया, ‘‘दोनों आरोपियों ने दुकान के मालिक और कर्मचारियों को बांध दिया, उनके साथ मारपीट की और 1.91 करोड़ रुपये के गहने लूटकर फरार हो गए। अपराध शाखा भी मामले की जांच कर रही है और उन्हें पकड़ने के लिए पांच-छह टीम बनाई हैं।'' अधिकारी ने बताया कि दुकान के मालिक भवरलाल धरमचंद जैन की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।