"Google का नया AI फीचर: 'बाबा' की तरह सुनें रोज़ाना 5 मिनट में बड़ी खबरें!"

Edited By Anu Malhotra,Updated: 10 Jan, 2025 01:07 PM

google feature daily listen android iphone users  ai

गूगल एक नया और दिलचस्प फीचर लॉन्च करने की योजना बना रहा है, जिसका नाम है 'डेली लिसन'। यह फीचर Android और iPhone यूजर्स के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है, जो उन्हें रोजाना पांच मिनट के अंदर अपनी रुचि की खबरों का ऑडियो ओवरव्यू देगा। यह AI द्वारा...

नेशनल डेस्क: गूगल एक नया और दिलचस्प फीचर लॉन्च करने की योजना बना रहा है, जिसका नाम है 'डेली लिसन'। यह फीचर Android और iPhone यूजर्स के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है, जो उन्हें रोजाना पांच मिनट के अंदर अपनी रुचि की खबरों का ऑडियो ओवरव्यू देगा। यह AI द्वारा जनरेट किया गया ओवरव्यू होगा, जो गूगल के डिस्कवर फीड और न्यूज रिजल्ट्स पर आधारित होगा, ताकि यूजर्स को उनके लिए जरूरी जानकारी मिल सके।

कैसे करें 'डेली लिसन' फीचर का इस्तेमाल?

इस फीचर को फिलहाल अमेरिका में Android और iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध किया गया है। भारतीय यूजर्स के लिए यह जल्द ही रोल आउट हो सकता है। इसे गूगल ऐप के ऊपरी-बाएं कोने में स्थित Triangular बीकर पर क्लिक करके 'सर्च लैब्स' सेक्शन में जाकर ऑन किया जा सकता है।

PunjabKesari

फीचर एक्टिवेट होने के बाद क्या होगा? एक दिन बाद, यूजर्स को गूगल सर्च बार के नीचे 'मेड फॉर यू' लेबल वाला डेली लिसन कार्ड दिखाई देगा। इस कार्ड पर क्लिक करते ही एक फुल-स्क्रीन प्लेयर लॉन्च होगा, जिसमें यूजर्स से थम्स अप या थम्स डाउन के माध्यम से फीडबैक लिया जाएगा। साथ ही, इस AI फीचर के साथ प्ले, पॉज, रिवाइंड और म्यूट करने जैसे कंट्रोल भी मिलेंगे।

और ये भी पढ़े

    गूगल ने इस फीचर को पहले से बेहतर बनाने के लिए पिछले साल AI का उपयोग करते हुए नोटबुकLM में ऑडियो ओवरव्यू पेश किया था, जो डाक्यूमेंट्स को पॉडकास्ट में बदल देता है। इसके साथ ही, यूजर्स AI होस्ट के साथ बातचीत भी कर सकते हैं, जिससे उन्हें ज्यादा जानकारी या अलग तरीके से समझने का मौका मिलता है।

    Related Story

      Trending Topics

      Afghanistan

      134/10

      20.0

      India

      181/8

      20.0

      India win by 47 runs

      RR 6.70
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!