Edited By Parveen Kumar,Updated: 20 Dec, 2024 07:24 PM
![google is preparing for a massive layoff 10 of managers will be affected](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_12image_19_04_4259961034-ll.jpg)
गूगल के कर्मचारियों के लिए बुरी खबर है। कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने संकेत दिए हैं कि गूगल मैनेजर, डायरेक्टर और वाइस प्रेसिडेंट्स जैसे पदों पर काम कर रहे 10% कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रहा है। यह फैसला OpenAI के साथ बढ़ते कॉम्पिटिशन और...
नेशनल डेस्क : गूगल के कर्मचारियों के लिए बुरी खबर है। कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने संकेत दिए हैं कि गूगल मैनेजर, डायरेक्टर और वाइस प्रेसिडेंट्स जैसे पदों पर काम कर रहे 10% कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रहा है। यह फैसला OpenAI के साथ बढ़ते कॉम्पिटिशन और कंपनी की संरचना को सरल बनाने के उद्देश्य से लिया जा रहा है। गूगल इंडिया के वित्त वर्ष 2024 में गूगल इंडिया ने 7097 करोड़ रुपये की कमाई की है।
छंटनी का कारण और प्रक्रिया
सुंदर पिचाई ने कहा कि कंपनी को और प्रभावशाली बनाने के लिए कई बदलाव किए जा रहे हैं। जिन कर्मचारियों की छंटनी होगी, उनमें से कुछ के काम बदले जाएंगे, जबकि बाकी को नौकरी से हटाया जाएगा।
पहले भी हुई थी छंटनी
साल 2022 में गूगल ने 12,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था। इसी साल मई 2024 में कोर टीम से 200 अधिकारियों की छंटनी की गई थी। हाल ही में गूगल के कैलिफोर्निया ऑफिस में इंजीनियरिंग टीम के 50 कर्मचारियों को भी हटाया गया था।
सुंदर पिचाई का फोकस टीम वर्क पर
सुंदर पिचाई ने कहा कि किसी भी मिशन को सफल बनाने के लिए टीम वर्क जरूरी है। उन्होंने ‘गूगलीनेस’ का मतलब बताते हुए कहा कि मॉडर्न गूगल को अपडेट करने के लिए कर्मचारियों की गुणवत्ता पर ध्यान देना होगा।