mahakumb

Google Maps ने अच्छा घुमाया, सड़क छोड़ खेत पहुंचाया और फिर चोरी हो गई कार!

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 10 Feb, 2025 12:24 PM

google maps left the road and reached a field and the car was stolen

गूगल मैप्स की वजह से एक शख्स की कार चोरी हो गई। यह मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का है जहां एक व्यक्ति और उसके दोस्त गूगल मैप्स का इस्तेमाल करते हुए अपनी कार से यात्रा कर रहे थे। 5 फरवरी को फिरोज और उसके साथी नौशाद जो मेरठ से शामली जा रहे थे गूगल...

नेशनल डेस्क। गूगल मैप्स की वजह से एक शख्स की कार चोरी हो गई। यह मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का है जहां एक व्यक्ति और उसके दोस्त गूगल मैप्स का इस्तेमाल करते हुए अपनी कार से यात्रा कर रहे थे। 5 फरवरी को फिरोज और उसके साथी नौशाद जो मेरठ से शामली जा रहे थे गूगल मैप्स की मदद से रास्ता ढूंढ रहे थे लेकिन जैसे ही गूगल मैप्स ने उन्हें रास्ता बताया वे एक गेंहू के खेत में पहुंच गए।

कैसे चोरी हुई कार?

जब फिरोज और नौशाद रात के 2 बजे खेत में फंस गए तो उन्होंने मदद के लिए अपने दोस्त लियाकत को फोन किया। लियाकत ने उन्हें हाइवे पर वापस जाने की सलाह दी लेकिन कार खेत से बाहर निकलते ही रुक गई। फिर तीन लोग बाइक से आए जिनमें से एक व्यक्ति ड्राइविंग सीट पर बैठा और बाकी दो लोग धक्का लगाने लगे। अचानक से वह व्यक्ति कार लेकर रफूचक्कर हो गया और उसके दोनों साथी बाइक में भाग गए।

Google Maps: सड़क की चौड़ाई, वैकल्पिक रास्ता भी बताएगा गूगल, अभी आठ शहरों  में शुरू होगी सुविधा - Google will also tell the width of the road and  alternative route

 

पुलिस ने लिया एक्शन

फिरोज और नौशाद ने इस घटना की सूचना तुरंत डायल-112 पर दी और देवबंद थाने में शिकायत दर्ज कराई। फिरोज ने अपनी FIR में बताया कि गूगल मैप्स की वजह से वे रास्ते से भटककर खेतों के बीच पहुंच गए थे। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की।

 

यह भी पढ़ें: Apple ने दिया बड़ा सरप्राइज, अगले हफ्ते लॉन्च कर सकती है सबसे सस्ता फोन

 

300 मीटर दूर से कार बरामद

वहीं तीन दिन बाद पुलिस ने घटनास्थल से 300 मीटर दूर से कार को बरामद कर लिया। गाड़ी के अंदर का सारा सामान जस का तस था। हालांकि पुलिस इस मामले को कार फाइनेंस से भी जुड़ा हुआ मान रही है और फिरोज को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Gara-gara Google Map, Keluarga Ini Terjebak 48 Jam di Jalanan

 

गूगल मैप्स का पूरा दोष नहीं

हालांकि इस घटना का पूरा दोष गूगल मैप्स पर नहीं डाला जा सकता। गूगल मैप्स केवल एक सुझाव देता है और यात्रियों को अपनी समझ और विवेक का इस्तेमाल करना चाहिए। अब तक इस पर कई बार चेतावनी दी जा चुकी है कि केवल मैप्स के भरोसे यात्रा नहीं करनी चाहिए अपनी इन्द्रियों का भी इस्तेमाल करना जरूरी है।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!