mahakumb

Use Google Maps Offline: गूगल मैप्स का ऑफलाइन फीचर, अब बिना इंटरनेट के भी देख सकते हैं रास्ता!

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 17 Feb, 2025 08:32 PM

google maps offline feature now you can see the way without internet

दुनिया भर में करोड़ों लोग गूगल मैप्स का इस्तेमाल अपनी यात्रा को सही दिशा में करने के लिए करते हैं। गूगल समय-समय पर इस ऐप में नए अपडेट्स लाता रहता है ताकि यूजर्स को बेहतर अनुभव मिल सके। गूगल मैप्स का इस्तेमाल करने के लिए आमतौर पर इंटरनेट की आवश्यकता...

नेशनल डेस्क। दुनिया भर में करोड़ों लोग गूगल मैप्स का इस्तेमाल अपनी यात्रा को सही दिशा में करने के लिए करते हैं। गूगल समय-समय पर इस ऐप में नए अपडेट्स लाता रहता है ताकि यूजर्स को बेहतर अनुभव मिल सके। गूगल मैप्स का इस्तेमाल करने के लिए आमतौर पर इंटरनेट की आवश्यकता होती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब आप इसे बिना इंटरनेट के भी इस्तेमाल कर सकते हैं?

गूगल मैप्स का एक खास फीचर है जो आपको ऑफलाइन मोड में लोकेशन सेव करने और बिना इंटरनेट के दिशा-निर्देश प्राप्त करने की सुविधा देता है। इसके अलावा आप अपनी पसंदीदा लोकेशन को सेव कर सकते हैं और बार-बार उसे सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। तो आइए जानते हैं इस फीचर को कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है?

PunjabKesari

 

 

बिना इंटरनेट के रास्ता कैसे देखें? 

यह फीचर तब उपयोगी होता है जब आपके पास इंटरनेट कनेक्शन कमजोर हो या आप किसी ऐसी जगह पर जा रहे हों जहां इंटरनेट उपलब्ध न हो। ऐसे में आप पहले से ही अपने रूट को ऑफलाइन सेव कर सकते हैं।

इसके लिए कदम इस प्रकार हैं:

➤ सबसे पहले अपने Android या iPhone डिवाइस पर गूगल मैप्स ऐप खोलें। ध्यान रहे कि आपका डिवाइस इंटरनेट से कनेक्टेड हो और गूगल अकाउंट में साइन-इन हो।
➤ फिर उस लोकेशन को सर्च करें, जहां आपको जाना है।
➤ सर्च करने के बाद "More" ऑप्शन पर टैप करें और "Download Offline Map" पर टैप करें।
➤ डाउनलोड पूरा होने के बाद आप इंटरनेट बंद कर सकते हैं।
➤ इसके बाद आप बिना इंटरनेट के भी उस लोकेशन पर नेविगेट कर सकते हैं।

PunjabKesari

 

हालांकि इस दौरान ट्रैफिक और लाइव अपडेट्स नहीं दिखेंगे लेकिन आपका रूट ऑफलाइन भी काम करेगा।

पसंदीदा लोकेशन को सेव करें आप अपनी पसंदीदा लोकेशन को भी गूगल मैप्स पर सेव कर सकते हैं। यह फीचर तब मददगार है जब आप किसी रेस्तरां, पिकनिक स्पॉट या किसी अन्य स्थान को बार-बार सर्च करते हैं। तो इसे सेव करने के लिए इन स्टेप्स का पालन करें:

 

यह भी पढ़ें: आखिरकार किसने बंद करवाया बाल संत अभिनव अरोड़ा का Instagram Account! कह दी ये बड़ी बात

 

➤ सबसे पहले अपने Android या iPhone पर गूगल मैप्स ऐप खोलें।
➤ फिर उस लोकेशन को सर्च करें, जिसे आप सेव करना चाहते हैं।
➤ लोकेशन के नीचे 'Save' बटन पर क्लिक करें।
➤ आप यहां से 'Private', 'Favorites', 'Want to Go' या 'Travel Plans' में से कोई भी विकल्प चुन ➤ सकते हैं और उस लोकेशन को सेव कर सकते हैं।

इस तरह आप गूगल मैप्स का इस्तेमाल बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं और अपनी पसंदीदा लोकेशन को बार-बार सर्च करने की परेशानी से बच सकते हैं।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!