mahakumb

turban of a Sikh: बाईपास पर सिख युवक का पुलिस के साथ झगड़ा, पगड़ी गिराई... सिख समाज भड़का

Edited By Anu Malhotra,Updated: 03 Aug, 2024 12:33 PM

gopalpura bypass in jaipur policemen turban of a sikh youth fell

जयपुर के गोपालपुरा बाईपास पर शुक्रवार रात को पुलिस और एक युवक के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। घटना उस समय शुरू हुई जब सादे वर्दी में पुलिसकर्मी अवैध शराब के ठेकों पर कार्रवाई कर रहे थे। इस दौरान एक सिख युवक की पगड़ी गिर गई,...

नेशनल डेस्क:  जयपुर के गोपालपुरा बाईपास पर शुक्रवार रात को पुलिस और एक युवक के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। घटना उस समय शुरू हुई जब सादे वर्दी में पुलिसकर्मी अवैध शराब के ठेकों पर कार्रवाई कर रहे थे। इस दौरान एक सिख युवक की पगड़ी गिर गई, जिसके बाद सिख समुदाय ने पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाया कि उन्होंने पगड़ी उछाल दी और युवक के साथ मारपीट की।

पुलिस ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि युवक ने पुलिसकर्मियों से बदतमीजी की थी। मामला बिगड़ता देख मालवीय नगर ACP आदित्य पूनिया मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल, किसी भी तरह की FIR दर्ज नहीं की गई है और मामले की जांच जारी है।

 जयपुर के गोपालपुरा बाईपास पर शुक्रवार रात करीब साढ़े 9 बजे सादे वर्दी में शराब के ठेकों पर कार्रवाई के लिए पुलिस पहुंची थी। इस दौरान  एक सिविल ड्रेस पुलिसकर्मी की कैफे संचालक से कहासुनी हो गई। इस दौरान उसका दोस्त बीच बचाव करने आया तो वो भी पुलिस से भीड़ गया और देखते ही देखते दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया। 

इस दौरान झड़प में सिख युवक की पगड़ी नीचे गिर गई, लेकिन युवक का आरोप है कि civil dress में आए पुलिसकर्मी ने कैफे पर फ्री में कॉफी की डिमांड की थी जिसके बाद मना करने पर पुलिसकर्मी ने थप्पड़ मार दिया  और  उसकी पगड़ी नीचे गिरा दी। ऐसे में सिख युवक के साथ हुई बदतमीजी के चलते सिख समाज  और धार्मिक भावनाओं का अपमान करने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!