Edited By Parminder Kaur,Updated: 10 Jan, 2025 10:38 AM
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में पुलिस ने एक होटल पर छापा मारकर कई युवक-युवतियों को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई शाहपुर थाना क्षेत्र के गीता वाटिका के पास स्थित फ्लाई इन होटल में हुई। छापेमारी के दौरान होटल के कई कमरों में युवक-युवतियां आपत्तिजनक...
नेशनल डेस्क. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में पुलिस ने एक होटल पर छापा मारकर कई युवक-युवतियों को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई शाहपुर थाना क्षेत्र के गीता वाटिका के पास स्थित फ्लाई इन होटल में हुई। छापेमारी के दौरान होटल के कई कमरों में युवक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले, जिससे पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए।
अचानक हुई छापेमारी
पुलिस को इस होटल में अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिली थी। इसी आधार पर गुरुवार को होटल पर अचानक छापेमारी की गई। पुलिस के पहुंचते ही होटल में अफरा-तफरी मच गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने सभी कमरों की जांच की और वहां मौजूद कपल्स को हिरासत में ले लिया।
हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ
हिरासत में लिए गए युवक-युवतियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई रूटीन जांच का हिस्सा है, लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर होटल की चेकिंग की गई थी। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में विस्तृत जानकारी नहीं दी है।
होटल प्रशासन पर सवाल
इस कार्रवाई के बाद होटल प्रबंधन की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं। होटल में बिना किसी वैध पहचान पत्र के कमरे देने और नियमों का पालन न करने के आरोप भी लग रहे हैं। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या होटल में कोई अवैध गतिविधि संगठित तरीके से चल रही थी।
पुलिस की अपील
पुलिस ने बताया कि ऐसी चेकिंग आगे भी जारी रहेगी और लोगों से अपील की कि वे किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें। इस कार्रवाई का उद्देश्य शहर में अनैतिक गतिविधियों को रोकना है।