Edited By Radhika,Updated: 21 Nov, 2024 01:38 PM
यूपी के गोरखपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक महिला चार बच्चों को लेकर इंस्टाग्राम दोस्त के साथ भाग गई। महिला के पति को जब इस बात का पता चला तो उसमने थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई और ढूंढकर लाने वाले को इनाम देने का ऐलान किया।
नेशनल डेस्क : यूपी के गोरखपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक महिला चार बच्चों को लेकर इंस्टाग्राम दोस्त के साथ भाग गई। महिला के पति को जब इस बात का पता चला तो उसने थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई और ढूंढकर लाने वाले को इनाम देने का ऐलान किया। यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
ढूंढने वाले को मिलेगा इनाम-
सामने आई जानकारी के अनुसार महिला को इंस्टाग्राम रील्स बनाने का शौक था। इस दौरान ही उसकी मुलाकात यहां एक शख्स से हुई। महिला को लेकर उसके पति ने बताया कि वह गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में काम करती थी। काम से वापिस आने के बाद रील बना कर अपना अन्य काम शुरु करती थी। महिला के बच्चों समेत फरार होने के बाद पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है और ढूंढने वाले को 2000 इनाम देने की घोषणा की है।
ऑटोचालक था महिला का पति-
पीड़ित पति बाबुद्दीन अंसारी ने 10 नवंबर को रामगढ़ ताल थाने में प्रार्थना पत्र दिया था। इसमें उन्होंने कहा था कि निजी अस्पताल में काम करने वाली उसकी पत्नी इंस्टाग्राम दोस्त के साथ चली गई है। उसके साथ उसके चार बच्चे भी हैं। महिला का पति गोरखपुर स्थित काशीराम कॉलोनी के किराए के मकान में रह रहा है। वह एक ऑटोचालक है।
बाबुद्दीन की पहली शादी 30 पूर्व हुई थी, जिससे उसके 5 बच्चे हुए। हालांकि, 12 साल पहले उसने पहली पत्नी को छोड़ दिया था। बाबुद्दीन ने इसके बाद भदोही की रहने वाली फूलजहां से दूसरी शादी रचाई, जिससे उसके चार बच्चे हुए। लेकिन अब फूलजहां बच्चों और इंस्टाग्राम दोस्त संग फरार हो गई है।