सरकार ने 2% बढ़ाया DA, जानें कब से होगा लागू

Edited By Parminder Kaur,Updated: 29 Mar, 2025 11:48 AM

government increased da by 2 know when it will be implemented

मोदी सरकार ने ईद के मौके पर देश के 1.15 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ी राहत दी है। मोदी कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 2 प्रतिशत बढ़ाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही पेंशनभोगियों के महंगाई राहत (DR) में भी 2%...

नेशनल डेस्क. मोदी सरकार ने ईद के मौके पर देश के 1.15 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ी राहत दी है। मोदी कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 2 प्रतिशत बढ़ाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही पेंशनभोगियों के महंगाई राहत (DR) में भी 2% की वृद्धि की गई है। इस बढ़ोतरी से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा होगा और पेंशनभोगियों को भी लाभ मिलेगा।

कब से लागू होगा महंगाई भत्ता?

यह महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से लागू होगी। इसके तहत कर्मचारियों को 53% की बजाय अब 55% महंगाई भत्ता मिलेगा। इससे पहले जुलाई 2024 में महंगाई भत्ता 3% बढ़ाया गया था। इस बढ़ोतरी का फायदा करीब 48.66 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 66.55 लाख पेंशनभोगियों को होगा। बढ़े हुए महंगाई भत्ते के साथ कर्मचारियों को 3 महीने का एरियर भी मिलेगा, जो अप्रैल 2025 में उनकी सैलरी के साथ जुड़कर आएगा।

सरकार पर पड़ेगा 6614 करोड़ का अतिरिक्त भार

महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के बाद सरकार पर करीब 6614 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा। सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस बढ़ोतरी का मुख्य उद्देश्य महंगाई को नियंत्रित करना और कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति को बनाए रखना है। महंगाई भत्ता ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के आधार पर निर्धारित होता है और हर 6 महीने में इसे अपडेट किया जाता है।

कैबिनेट में लिए गए अन्य अहम फैसले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में महंगाई भत्ते के अलावा भी कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इनमें खरीफ सीजन के लिए फॉस्फेट और पोटाश उर्वरकों पर 37,216 करोड़ रुपये की सब्सिडी मंजूर की गई। इसके अलावा बिहार में पटना से सासाराम तक नए फोर लेन कॉरिडोर को मंजूरी दी गई, जिसके लिए 3712 करोड़ रुपये खर्च होंगे। बिहार के कोसी मेची लिंक प्रोजेक्ट को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में शामिल करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!