Pregnant महिलाओं के लिए सरकार का तोहफा: अब मिलेगा ₹6000, जानें कैसे करें आवेदन

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 27 Mar, 2025 04:30 PM

government s gift for pregnant women now they will get 6000

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) एक सरकारी स्कीम है जो प्रेगनेंट महिलाओं को मातृत्व लाभ देने के लिए बनाई गई है। यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहती हैं तो जानिए क्या है यह योजना इसमें महिलाएं कितने पैसे पा सकती हैं और आवेदन कैसे करें।

नेशनल डेस्क। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) एक सरकारी स्कीम है जो प्रेगनेंट महिलाओं को मातृत्व लाभ देने के लिए बनाई गई है। यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहती हैं तो जानिए क्या है यह योजना इसमें महिलाएं कितने पैसे पा सकती हैं और आवेदन कैसे करें।

PMMVY पर सरकार का खर्च

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को शुरू हुए 8 साल हो गए हैं। अब तक करीब 3.9 करोड़ महिलाओं ने इस योजना का लाभ लिया है। 2017 में शुरू की गई इस योजना के लिए सरकार ने अब तक 18,000 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने 27 मार्च को इस संबंध में जानकारी दी है।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना क्या है?

यह योजना प्रेगनेंट और फीड कराने वाली महिलाओं की वित्तीय मदद करने के लिए चलाई जाती है।योजना के तहत पहले बच्चे के जन्म पर लाभार्थी महिला के बैंक या पोस्ट ऑफिस अकाउंट में 5,000 रुपये की राशि सीधे ट्रांसफर की जाती है। इसके बाद जननी सुरक्षा योजना के तहत अस्पताल में डिलीवरी के बाद शेष राशि दी जाती है। इस तरह एक महिला को इस योजना के तहत औसतन 6,000 रुपये का लाभ मिलता है। अगर महिला दूसरी बार गर्भवती होती है और बेटी को जन्म देती है तो उसे 6,000 रुपये एकमुश्त दिए जाते हैं।

PMMVY के लिए कौन अप्लाई कर सकती हैं?

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ वे महिलाएं ले सकती हैं जो निम्नलिखित श्रेणियों में आती हैं:

➤ अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) की महिलाएं

➤ आंशिक रूप से (40%) या पूरी तरह से दिव्यांग महिलाएं

➤ BPL (गरीबी रेखा से नीचे) राशन कार्ड वाली महिलाएं

➤ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत राशन कार्ड वाली महिलाएं

➤ ई-श्रम कार्ड वाली महिलाएं

➤ किसान सम्मान निधि की लाभार्थी महिला किसान

➤ मनरेगा (MGNREGA) जॉब कार्ड वाली महिलाएं

➤ जिनकी पारिवारिक आय 8 लाख रुपये से कम है

➤ प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के तहत आयुष्मान भारत की लाभार्थी महिलाएं

➤ प्रेगनेंट और फीडिंग कराने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और आशा कार्यकर्ता

➤ केंद्र सरकार के निर्धारित अन्य श्रेणियों में आने वाली महिलाएं

PMMVY का लाभ किन महिलाओं को नहीं मिलेगा?

यह योजना उन महिलाओं के लिए नहीं है जो केंद्र, राज्य या किसी PSU कंपनी में परमानेंट नौकरी करती हैं या जो योजना की शर्तें पूरी नहीं करतीं।

PMMVY के लिए आवेदन कैसे करें?

अगर आप प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए योग्य हैं तो आप अपने नजदीकी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता या आशा कार्यकर्ता की मदद से ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। इसके अलावा आप सीधे PMMVY पोर्टल पर जाकर भी आवेदन कर सकती हैं।

इस योजना का लाभ उठाकर आप अपनी गर्भावस्था के दौरान वित्तीय मदद पा सकती हैं और स्वस्थ मातृत्व का अनुभव कर सकती हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!