सीरिया से सुरक्षित वापस लाए गए भारतीयों ने जमकर की PM मोदी की तारीफ, कहा- भारत सरकार ने बेहतरीन काम किया

Edited By Tanuja,Updated: 16 Dec, 2024 07:59 PM

govt has done very well indians evacuated from syria reach delhi

सीरिया में फंसे भारतीय नागरिकों ने  सुरक्षित भारत लौटने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,  भारत सरकार और दूतावास की जमकर सराहना की है।...

International Desk: सीरिया में फंसे भारतीय नागरिकों ने  सुरक्षित भारत लौटने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,  भारत सरकार और दूतावास की जमकर सराहना की है। शनिवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे भारतीय नागरिकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय दूतावास को धन्यवाद दिया।  सीरिया में गृहयुद्ध के बीच, भारतीय नागरिकों को पहले  लेबनान के बेरूत ले जाया गया और वहां से दिल्ली लाया गया। एक भारतीय नागरिक ने बताया, "मैं सीरिया में छह महीने से था। शुरुआत में सबकुछ सामान्य था, लेकिन जब विद्रोहियों और सरकार के बीच संघर्ष शुरू हुआ, तो हमने भारतीय दूतावास से संपर्क किया। हमें दूतावास ने तुरंत जानकारी दी कि हमें वहां से निकलना होगा। हालांकि, वहां कुछ दिनों के उत्सव चल रहे थे, इसलिए हमें थोड़ा इंतजार करने को कहा गया। तीन दिन बाद, दूतावास ने हमें जाने को कहा।"  

ये भी पढ़ेंः-अमेरिका ने आतंकवाद वित्तपोषण पर पाकिस्तान के बारे में जारी की रिपोर्ट 

उन्होंने आगे बताया, "हम दूतावास में दो दिन रुके। दूतावास ने हमारा बहुत ख्याल रखा। 75 लोगों के टिकट दूतावास ने बुक किए। मेरे टिकट की व्यवस्था मेरी कंपनी ने की। उसके बाद, दूतावास ने हमें लेबनान की सीमा तक पहुंचाया और वहां से होटल ले जाया गया। फिर अगली टीम बेरूत ले जाई गई।"  एक अन्य नागरिक, जो छह साल से सीरिया में रह रहे थे, ने कहा, "सीरिया में पहले कभी ऐसी समस्या नहीं हुई थी। दूतावास ने हमें हर तरह की सहायता दी। हमें खाना, रहने की व्यवस्था और सुरक्षा दी। स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर हम दूतावास जाया करते थे। इस बार हालात खराब हो गए, लेकिन दूतावास ने हमें आश्वासन दिया कि अगर स्थिति खराब होगी, तो हमें निकाल लिया जाएगा।"  

ये भी पढ़ेंः- शिक्षक ने गुस्से में एक साथ 66 छात्रों के सिर पर ब्लेड मार कर सैंटर से उड़ा दिए बाल, कहा- यही तुम्हारी सजा ! मच गया बवाल

उन्होंने बताया, "जब दूतावास ने हमें बुलाया, तो हमने तुरंत उनकी बात मानी। दूतावास ने हमें दमिश्क से लेबनान की सीमा तक पहुंचाया। पूरी व्यवस्था शानदार थी। मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूतावास की टीम को धन्यवाद दिया।"    सभी नागरिकों ने भारतीय दूतावास की तत्परता और सरकार की कोशिशों की तारीफ की। उन्होंने कहा, "75 लोगों को नक्सल प्रभावित क्षेत्र से निकालना आसान काम नहीं है, लेकिन दूतावास और मोदी सरकार ने यह कर दिखाया।"   एक नागरिक ने कहा-"अब हम चैन की नींद सो पाएंगे"।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!