Stock market : GR Infra को BSNL से मिला बड़ा कॉन्ट्रैक्ट, शेयर पर रखें नजर

Edited By Anu Malhotra,Updated: 09 Nov, 2024 08:07 PM

gr infraprojects limited bsnl bharat net phase 3 project

GR इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड को BSNL से भारत नेट फेज-3 प्रोजेक्ट के लिए बड़ा ठेका मिला है, जिस पर निवेशकों की नजरें टिकी हैं। कंपनी ने केरल में भारत नेट फेज-3 (मिडिल माइल) प्रोजेक्ट के पैकेज-16 के लिए सबसे कम बोली लगाई है, जो 867.54 करोड़ रुपये...

नेशनल डेस्क:  GR इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड को BSNL से भारत नेट फेज-3 प्रोजेक्ट के लिए बड़ा ठेका मिला है, जिस पर निवेशकों की नजरें टिकी हैं। कंपनी ने केरल में भारत नेट फेज-3 (मिडिल माइल) प्रोजेक्ट के पैकेज-16 के लिए सबसे कम बोली लगाई है, जो 867.54 करोड़ रुपये (जीएसटी सहित) की है। GR Infra इस परियोजना के लिए L1 बिडर यानी सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में सामने आई है।

इस परियोजना में मिडिल माइल नेटवर्क का डिज़ाइन, सप्लाई, निर्माण, इंस्टॉलेशन, अपग्रेडेशन, ऑपरेशन और मेंटेनेंस (O&M) शामिल हैं। इस कॉन्ट्रैक्ट को डिजाइन-बिल्ड-ऑपरेट-ट्रांसफर (DBOT) मोड पर किया जाएगा, जिसके तहत GR Infra नेटवर्क निर्माण के बाद इसे BSNL को सौंपेगी। कंपनी के शेयरों में इस खबर का असर देखने को मिल सकता है। सोमवार को GR Infra का शेयर 2.00% गिरकर 1,597.25 रुपये पर बंद हुआ, लेकिन पिछले एक साल में इसमें 38.64% की बढ़ोतरी हुई है, जो इसकी सकारात्मक प्रदर्शन को दर्शाता है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!