mahakumb

48 नई पंचायतों को करीब 2.50 करोड़ रुपये की ग्रांट वितरित

Edited By Archna Sethi,Updated: 15 Feb, 2025 07:53 PM

grant of about rs 2 50 crore distributed to 48 new panchayats

48 नई पंचायतों को करीब 2.50 करोड़ रुपये की ग्रांट वितरित


चंडीगढ़, 15 फरवरी –(अर्चना सेठी) पंजाब के कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने आज विभिन्न गांवों के विकास कार्यों और जनता के लिए बुनियादी ढांचा सुविधाओं के निर्माण हेतु विधानसभा क्षेत्र भोआ की 48 नई पंचायतों को करीब 2.50 करोड़ रुपये की ग्रांट के चेक वितरित किए।गांव कटारूचक्क में आयोजित एक समारोह के दौरान कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने उपस्थित सभी सरपंचों और पंचों को संबोधित करते हुए कहा कि इसी दिशा में गांवों के विकास के लिए अधिक से अधिक ग्रांट प्रदान की जा रही हैं। आज गांवों में बुनियादी सुविधाओं के विकास हेतु करीब 2.50 करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि 2022 में सत्ता संभालने के बाद से पंजाब सरकार ने ग्रामीण विकास कार्यों को प्राथमिकता दी है और लगातार गांवों को ग्रांट दी जा रही हैं। इस बार दी गई 2.47 करोड़ रुपये की राशि से विभिन्न विकास कार्य पूरे किए जाएंगे, जिनमें कम्युनिटी हॉल का निर्माण, गंदे पानी की निकासी, नालियों का निर्माण, सोलर लाइटें लगाना, गहरे बोरवेल स्थापित करना, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन, स्मार्ट गांवों का विकास, खेल मैदानों का निर्माण, तालाबों एवं जल निकासी छप्पड़ों का निर्माण आदि शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि नवगठित पंचायतों की मांगों के आधार पर यह ग्रांट बिना किसी भेदभाव के वितरित की गई है। उन्होंने पंचायत सदस्यों से अपील की कि वे इस राशि का उचित और पारदर्शी उपयोग सुनिश्चित करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि गांवों के विकास के लिए फंड की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

 

समारोह के दौरान विभिन्न गांवों को ग्रांट प्रदान की गई, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं,गांव भटोआ – 12 लाख रुपये तालाब और गंदे पानी की निकासी के लिए,गांव पहाड़ोचक को 4 लाख रुपये गंदे पानी की निकासी के लिए,गांव मोरकलां को 5 लाख रुपये, गहरा बोरवेल लगाने के लिए,गांव बलौर  8 लाख रुपये गंदे पानी की निकासी के लिए,गांव शाहूचक को 5 लाख रुपये गंदे पानी की निकासी के लिए,गांव गुरु नाभा दास बस्ती  5 लाख रुपये गहरे बोरवेल के लिए,गांव मदारपुर को 7 लाख रुपये छप्पड़ और कम्युनिटी हॉल निर्माण के लिए,गांव आसाबानो को 5 लाख रुपये गहरे बोरवेल के लिए,गांव गुतरा लाहड़ी को10 लाख रुपये,गहरे बोरवेल के लिए पाइप बिछाने हेतु,गांव रमकालमा को 11.40 लाख रुपये पीने के पानी और कम्युनिटी हॉल निर्माण के लिए,गांव राजपुरूरा को 2 लाख रुपये सोलर पंप के लिए,गांव रकवाल को 5 लाख रुपये गंदे पानी की निकासी के लिए,गांव रछपालवा को 3 लाख रुपए गंदे पानी के निकास के लिए, गांव बारठ साहब को 3 लाख रुपए नाले की निकासी के लिए, गांव सीहोड़ कलां को 8 लाख रुपए गंदे नाले की निकासी के लिए,गांव दरसोपुर को 7लाख रुपए गंदे नाले के लिए, गांव फिरोजपुर कलां को 5 लाख रुपए छपड़ के निर्माण के लिए, गांव आमबी खटकड़ को 3 लाख रुपए गंदे नाले के लिए, गांव पत्रालमा टिक्का स्तीन को 3 लाख रुपए गहरे बोर के लिए,  गए इसके अलावा कई अन्य गांवों को भी अनुदान दिया गया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!