mahakumb

iPhone 16, OnePlus 12 समेत इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही शानदार छूट, मौका सिर्फ सीमित समय तक

Edited By Pardeep,Updated: 18 Jan, 2025 11:57 PM

great discounts are available on these smartphones including iphone 16

lipkart की Republic Day Sale 19 जनवरी को खत्म हो रही है। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो यह आपके लिए आखिरी मौका हो सकता है। इस सेल के दौरान कई प्रमुख स्मार्टफोन्स जैसे iPhone 16, iPhone 13, OnePlus 12, Moto G85 और भी बहुत कुछ,...

गैजेट डेस्कः Flipkart की Republic Day Sale 19 जनवरी को खत्म हो रही है। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो यह आपके लिए आखिरी मौका हो सकता है। इस सेल के दौरान कई प्रमुख स्मार्टफोन्स जैसे iPhone 16, iPhone 13, OnePlus 12, Moto G85 और भी बहुत कुछ, बड़े डिस्काउंट्स पर उपलब्ध हैं। इन स्मार्टफोन्स पर बंपर ऑफर्स मिल रहे हैं और ग्राहकों को 12,000 रुपए तक की छूट मिल रही है। 

iPhone 16 Series पर बेहतरीन छूट 
iPhone 16 सीरीज पर Flipkart ने बम्पर छूट की घोषणा की है। iPhone 16 की कीमत इस समय 69,999 रुपए है, जबकि iPhone 16 Plus 79,999 रुपए में उपलब्ध है। इसके अलावा, iPhone 16 Pro पर 7,000 रुपए की छूट मिल रही है, और यह अब 1,12,900 रुपए में बिक रहा है। वहीं, iPhone 16 Pro Max पर 7,000 रुपए की छूट मिल रही है और इसकी कीमत अब 1,37,900 रुपए हो गई है, जबकि पहले यह फोन 1,44,900 रुपए का था। 

iPhone 13 की भी जबरदस्त डील 
अगर आप iPhone 13 लेने का सोच रहे हैं, तो यह 43,499 रुपए में उपलब्ध है, जो कि इसकी असल कीमत से काफी कम है। iPhone 13 के इस डिस्काउंट ऑफर के साथ, आप बेहतर मूल्य पर यह स्मार्टफोन हासिल कर सकते हैं। 

Samsung Galaxy S24 Series पर भी बंपर ऑफर्स 
Samsung Galaxy S24 और S24+ पर भी शानदार डिस्काउंट्स मिल रहे हैं। Galaxy S24 की कीमत अब 57,398 रुपए हो गई है, जबकि Galaxy S24+ को आप 59,999 रुपए में खरीद सकते हैं। यह एक बेहतरीन डील है, खासकर अगर आप स्मार्टफोन में बेहतर बैटरी और कैमरा अनुभव की तलाश कर रहे हैं। 

OnePlus 12 और अन्य स्मार्टफोन्स पर छूट 
OnePlus 12, जिसमें 256GB स्टोरेज मॉडल है, अब 55,889 रुपए में मिल रहा है। यह एक बेहतरीन स्मार्टफोन है, जिसमें आपको हाई-परफॉर्मेंस प्रोसेसर और बेहतर कैमरा अनुभव मिलेगा। इसके अलावा, iQOO Neo 9 Pro 35,780 रुपए में उपलब्ध है, जबकि Motorola Moto Edge 50 Pro को 7,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। Moto G85 भी इस समय Flipkart पर 16,999 रुपए में बिक रहा है। 

Flipkart की Republic Day Sale का आखिरी मौका 
यह सेल 19 जनवरी को खत्म हो रही है, और जैसे ही यह सेल खत्म होगी, इन स्मार्टफोन्स की कीमतें अपनी ओरिजिनल लॉन्च कीमत पर वापस लौट आएंगी। अगर आप स्मार्टफोन खरीदने का मन बना चुके हैं, तो इस मौके को न छोड़ें और जल्दी से इन बेहतरीन डील्स का फायदा उठाएं। Flipkart की Republic Day Sale में स्मार्टफोन की ढेर सारी शानदार डील्स उपलब्ध हैं, जो केवल 19 जनवरी तक ही वैध हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!