Breaking




IND vs NZ Final: फाइनल से पहले भारत का ये दिग्गज बल्लेबाज हुआ चोटिल, खेलने पर संशय!

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 08 Mar, 2025 04:17 PM

great indian batsman got injured before the final

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। इस खिताबी जंग में भारतीय टीम की नजरें तीसरी बार ट्रॉफी जीतने पर टिकी हुई हैं। हालांकि, इस बड़े मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आई है। स्टार...

खेल डेस्क: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। इस खिताबी जंग में भारतीय टीम की नजरें तीसरी बार ट्रॉफी जीतने पर टिकी हुई हैं। हालांकि, इस बड़े मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आई है। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोटिल हो गए हैं, जिससे फैंस की चिंता बढ़ गई है।

कैसे लगी विराट कोहली को चोट?

शुक्रवार को अभ्यास सत्र के दौरान विराट कोहली को टखने में चोट लग गई। पाकिस्तान के जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली के घुटने के पास गेंद लगी, जिससे उन्हें तुरंत अभ्यास छोड़ना पड़ा। भारतीय मेडिकल टीम ने तुरंत स्प्रे और पट्टी का इस्तेमाल कर कोहली की चोट का इलाज किया। हालांकि, चोट गंभीर नहीं लग रही है और वह फाइनल में खेलने के लिए फिट हो सकते हैं।

टीम मैनेजमेंट ने दिया बड़ा अपडेट

टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने विराट कोहली की फिटनेस को लेकर अपडेट दिया है। मैनेजमेंट का कहना है कि उनकी चोट गंभीर नहीं है और वह फाइनल मुकाबले के लिए तैयार रहेंगे। चोट लगने के बाद भी कोहली मैदान पर मौजूद रहे और अपने साथियों को प्रैक्टिस करते हुए देखा। यह दिखाता है कि वह किसी भी हाल में इस महत्वपूर्ण मुकाबले से बाहर नहीं होना चाहते।

विराट कोहली का जबरदस्त फॉर्म

इस टूर्नामेंट में विराट कोहली का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। उन्होंने चार पारियों में 217 रन बनाए हैं, उनका औसत 72.33 और स्ट्राइक रेट 83.14 रहा है। खासकर पाकिस्तान के खिलाफ उनका शतक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रनों की मैच जिताऊ पारी काफी अहम रही। कोहली भारत के टॉप स्कोरर होने के साथ-साथ टूर्नामेंट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं।

क्या कोहली फाइनल मुकाबले में खेलेंगे?

टीम इंडिया और फैंस के लिए राहत की खबर यह है कि कोहली की चोट गंभीर नहीं है और मेडिकल टीम ने उन्हें फिट घोषित किया है। हालांकि, अंतिम निर्णय मैच के दिन ही लिया जाएगा। अगर कोहली पूरी तरह फिट नहीं होते हैं तो यह भारत के लिए बड़ा झटका होगा, क्योंकि वह टीम के सबसे अहम बल्लेबाजों में से एक हैं।

भारत की तीसरी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर नजरें

टीम इंडिया पहले दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुकी है—2002 में श्रीलंका के साथ साझा खिताब और 2013 में इंग्लैंड को हराकर। अब भारतीय टीम की नजरें तीसरी बार ट्रॉफी जीतने पर हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!