Edited By Parveen Kumar,Updated: 02 Jan, 2025 09:56 PM
वृंदावन में बिहारी जी के दर्शन के लिए रोजाना हजारों श्रद्धालु आते हैं। अब इनके लिए एक राहतभरी खबर आई है। भारतीय रेलवे ने श्रद्धालुओं के सफर को आरामदायक बनाने के लिए नई सुविधाएं शुरू करने का फैसला लिया है।
नेशनल डेस्क : वृंदावन में बिहारी जी के दर्शन के लिए रोजाना हजारों श्रद्धालु आते हैं। अब इनके लिए एक राहतभरी खबर आई है। भारतीय रेलवे ने श्रद्धालुओं के सफर को आरामदायक बनाने के लिए नई सुविधाएं शुरू करने का फैसला लिया है। इससे सबसे ज्यादा लाभ बुजुर्ग श्रद्धालुओं को होगा। इस दिशा में काम तेजी से चल रहा है और जल्द ही इन सुविधाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
मथुरा जंक्शन पर बन रही हैं नई लिफ्टें
उत्तर मध्य रेलवे का आगरा मंडल मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पांच नई लिफ्टें लगाने जा रहा है। इन लिफ्टों के लगने से श्रद्धालुओं को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने में आसानी होगी। खासकर दिव्यांग यात्रियों, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए यह सुविधा बेहद मददगार साबित होगी।
आगरा मंडल की जनसंपर्क अधिकारी कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि स्टेशन पर लिफ्ट का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। इन लिफ्टों को प्लेटफार्म संख्या 1 व 2 आगरा एंड, प्लेटफार्म संख्या 2/3, प्लेटफार्म संख्या 4/5 और प्लेटफार्म संख्या 5/6 न्यू ब्रिज पर लगाया जा रहा है। इससे केवल खास यात्री नहीं, बल्कि आम लोग भी इसका फायदा उठा सकेंगे।
50 लाख रुपये की लागत से बन रही लिफ्टें
इन लिफ्टों की कुल लागत लगभग 50 लाख रुपये है। वर्तमान में मथुरा जंक्शन पर दो लिफ्ट पहले से चल रही हैं जो प्लेटफार्म संख्या 4/5 और सेकंड एंट्री ओल्ड ब्रिज पर लगी हुई हैं। अब इन नई लिफ्टों से यात्रियों को और भी अधिक सहूलियत मिलेगी।
रोपवे की योजना भी शुरू
इसके अलावा, रेलवे एक और योजना पर काम कर रहा है। रोपवे बनाने का काम भी शुरू हो चुका है। इस बारे में नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट (एनएचएलएमएल) के सीईओ प्रकाश गौड़ ने बताया कि पहले चरण का काम पूरा हो चुका है और अब फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इस रिपोर्ट में यह तय किया जाएगा कि रोपवे किस रूट से जाएगा और कहां-कहां टावर लगेंगे ताकि श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधा मिल सके। रोपवे को यमुना एक्सप्रेसवे और एनएच 2 से मंदिर तक लाने की योजना बनाई जा रही है।