सेना में JAG एंट्री स्कीम के तहत 10 लेफ्टिनेंट पदों पर अवसर, आवेदन की अंतिम तिथि कल

Edited By Harman Kaur,Updated: 12 Aug, 2024 12:04 PM

great opportunity for law graduates in indian army

भारतीय सेना ने जज एडवोकेट जनरल (JAG) एंट्री स्कीम कोर्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस स्कीम के तहत कुल 10 पदों की भर्ती की जाएगी, जिनमें 5 पद पुरुषों और 5 पद महिलाओं के लिए हैं। चयनित उम्मीदवारों को सीधे लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त किया जाएगा।...

नेशनल डेस्क: भारतीय सेना ने जज एडवोकेट जनरल (JAG) एंट्री स्कीम कोर्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस स्कीम के तहत कुल 10 पदों की भर्ती की जाएगी, जिनमें 5 पद पुरुषों और 5 पद महिलाओं के लिए हैं। चयनित उम्मीदवारों को सीधे लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त किया जाएगा। यह कोर्स अप्रैल 2025 से शुरू होगा। इसके लिए योग्य अविवाहित लॉ स्नातक पुरुष और महिला उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 13 अगस्त 2024 है।

Number of posts: कुल 10 (पुरुष: 5, महिला: 5)
Post: लेफ्टिनेंट
Start of course: अप्रैल 2025
Last date of application: 13 अगस्त 2024

Qualification to apply:-
-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से न्यूनतम 55% अंकों के साथ LLB डिग्री
-क्लैट PG स्कोर अनिवार्य है।
-उम्मीदवारों को बार काउंसिल ऑफ इंडिया/स्टेट में वकील के रूप में पंजीकरण के लिए पात्र होना चाहिए।

Age Limit:-
न्यूनतम 21 और अधिकतम 27 वर्ष (02 जनवरी 1998 से पहले या 01 जनवरी 2004 के बाद जन्मे हुए उम्मीदवारों के लिए)। आयु की गणना 01 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी।

Pay Scale:-
लेफ्टिनेंट के पद पर 56,100 से 1,77,500 रुपए तक

Selection Process:-
एसएसबी (सर्विस सिलेक्शन बोर्ड) इंटरव्यू और मेडिकल परीक्षण के आधार पर चयन किया जाएगा।

Important instructions:-
-कोर्स पूरा करने के बाद लेफ्टिनेंट पद पर शॉर्ट सर्विस कमीशन मिलेगा, जिसकी अवधि 14 वर्ष होगी।
-प्रशिक्षण पूरा करने पर मद्रास विश्वविद्यालय से 'रक्षा प्रबंधन एवं सामरिक अध्ययन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा' मिलेगा।

जरूरी दस्तावेज:-
-भरे हुए आवेदन का एक प्रिंटआउट।
-दसवीं कक्षा का सर्टिफिकेट/मार्कशीट (सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी और मूल प्रति)।
-बारहवीं कक्षा का सर्टिफिकेट/मार्कशीट (सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी और मूल प्रति)।
-एलएलबी की डिग्री/मार्कशीट (सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी और मूल प्रति)।
-आईडी प्रूफ (ओरिजिनल)।
-20 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (सेल्फ अटेस्टेड)।
-आवेदन शुल्क: कोई शुल्क नहीं है।

ऐसे करें आवेदन:-
Step 1-
 भारतीय सेना की वेबसाइट (www.joinindianarmy.nic.in) पर जाएं।
Step 2- होमपेज पर 'ऑफिसर्स सिलेक्शन' नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
Step 3- 'जज एडवोकेट जनरल एंट्री स्कीम कोर्स' लिंक पर क्लिक करें और विज्ञापन डाउनलोड करें।
Step 4- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, होमपेज पर 'ऑफिसर्स एंट्री अप्लाई लॉगइन' बटन पर क्लिक करें।
Step 5- 'रजिस्ट्रेशन' बटन पर क्लिक करें और दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
Step 6- आधार नंबर, नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम, शैक्षणिक योग्यता, फोन और ई-मेल नंबर भरें और रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
Step 7- 'अप्लाई' लिंक पर क्लिक करें और अपनी योग्यता की जानकारी सही से भरें।
Step 8- आवेदन फॉर्म भरने के बाद 'सेव एंड कंटिन्यू' बटन पर क्लिक करें।
Step 9- 'समरी ऑफ इंफॉर्मेशन' वेबपेज पर फॉर्म की सभी जानकारियों की समीक्षा करें।
Step 10- अंत में, 'सब्मिट' बटन पर क्लिक करें।
 (फॉर्म का पीडीएफ प्रिंट आउट लें। एक प्रिंटआउट सिलेक्शन सेंटर पर लेकर जाएं और दूसरा अपने पास रखें।)

क्या है JAG Entry?
JAG Entry एक प्रमुख अवसर है जो लॉ ग्रेजुएट्स को भारतीय सेना में शामिल होने का शानदार मौका प्रदान करता है। JAG का पूरा नाम 'जज एडवोकेट जनरल (JAG) एंट्री' है। इस स्कीम के माध्यम से युवाओं को सीधे आर्मी में लॉ ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया जाता है। चयनित उम्मीदवारों को ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, जिसके बाद उनकी रैंक के अनुसार नियुक्ति की जाती है और वेतन भी निर्धारित होता है। प्रारंभ में, उम्मीदवारों को लेफ्टिनेंट की रैंक प्राप्त होती है, जिसके बाद प्रमोशन के जरिए मेजर जनरल और ब्रिगेडियर जैसी उच्च रैंक प्राप्त की जा सकती है।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!