Edited By Pardeep,Updated: 30 Sep, 2023 07:56 AM
त्यौहारों के सीजन आते ही मार्केट में भी चहल-पहल बढ़ जाती है। ऑनलाइन हो या ऑफलाइन त्योहारों के समय पर शॉपिंग का सिलसिला भी बढ़ जाता है। इस बीच ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट्स Flipkart इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर भारी छूट के साथ धमाकेदार ऑफर्स दे रहा है।
नेशनल डेस्कः त्यौहारों के सीजन आते ही मार्केट में भी चहल-पहल बढ़ जाती है। ऑनलाइन हो या ऑफलाइन त्योहारों के समय पर शॉपिंग का सिलसिला भी बढ़ जाता है। इस बीच ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट्स Flipkart इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर भारी छूट के साथ धमाकेदार ऑफर्स दे रहा है। अगर आप भी नया आईफोन लेना चाहते हैं तो आपको इससे अच्छा और इससे शानदार मौका फिर नहीं मिलेगा। फ्लिपकार्ट ने iPhone 13 पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर लगा दिया हैं जिसके चलते ये अब तक के सबसे सस्ते दाम पर उपलब्ध है।
iPhone 13 के प्रीमियम मॉडल
बता दें कि iPhone 13 के प्रीमियम मॉडल को ग्राहक 27 हजार रुपए से ज्यादा डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। 1 लाख रुपए की कीमत वाला iPhone 13 अब तक के अपने सबसे लोअस्ट प्राइस 52,499 रुपए में फ्लिपकार्ट द्वारा लिस्ट किया गया है।
iphone 13 के फीचर्स
- डिस्प्ले - iphone 13 में 6.1 इंच की स्क्रीन Super Retina XDR डिस्प्ले मिलता है।
- वजन- iphone 14 का वजन 174 ग्राम है।
- प्रोसेसर – कंपनी ने आईफोन 13 में A 15 चिप मिलती है। इनमें 16 कोर न्युरल इंजन भी मिलता है।
- कैमरा- आईफोन 13 में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। कंपनी ने इसमें 12 MP का मेन बैक कैमरा, 12 MP का दूसरा अल्ट्रा वाइड कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ दिया है। वहीं फोन में 12 MP का ही फ्रंट कैमरा मिलता है।
- इंटरनल स्टोरेज- iphone 13 128 GB, 256 GB और 512 GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है
- ओएस – आईफोन 13 में ios 15 मिलता है लेकिन इस पर ios 16 का अपडेट भी मिलेगा।
- नेटवर्क- यह एक 5G फोन है।
- बैटरी- आईफोन 13 की बैटरी से 19 घंटे का वीडियो प्लेबैक मिलता है।
- Water and Dust Resistant- आईफोन 13 IP68 रेटिंग के साथ आता है जिसके कारण यह वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट हैं।
iPhone 15 सीरीज को लॉन्च
एप्पल ने हाल ही में iPhone 15 सीरीज को लॉन्च किया है। जिसके चलते iPhone 14 और iPhone 13 के दाम में कटौती की है। फ्लिपकार्ट में iPhone 13 के 128GB वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपए हैं लेकिन कंपनी इसमें 27,401 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है।
इसके अलावा अगर आपके पास भी कोई पुराना स्मार्टफोन है या कोई पुराना iphone है तो आप उसे एक्सचेंज कराकर 30,600 रुपए की छूट का फायदा ले सकते हैं। लेकिन आपको एक्सचेंज वैल्यू कितनी मिलेगी यह आपके पुराने स्मार्टफोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा। फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल अगले महीने 8 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलेगी जिसमें आप एक अच्छी शाॅपिंग कर सकते है।