Edited By Harman Kaur,Updated: 15 Mar, 2025 10:47 AM

रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका आया है। रेलवे व्हील फैक्ट्री येलहनका (Railway Wheel Factory Yelahanka) ने इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक, CNC प्रोग्रामिंग कम ऑपरेटर, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक और फिट्टर के 192 रिक्त पदों पर भर्ती के...
नेशनल डेस्क: रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका आया है। रेलवे व्हील फैक्ट्री येलहनका (Railway Wheel Factory Yelahanka) ने इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक, CNC प्रोग्रामिंग कम ऑपरेटर, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक और फिट्टर के 192 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती प्रक्रिया 1 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है और 1 अप्रैल 2025 तक चलेगी।
Educational Qualifications
उम्मीदवारों को कक्षा 10वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक लाने के साथ-साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) कोर्स पास करना जरूरी है।
Age Limit
रेलवे व्हील फैक्ट्री येलहनका की भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए। सरकार के द्वारा आरक्षित वर्ग (SC, ST, OBC) के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है।
Application Fee
ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा। जबकि अन्य सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है।
Selection Process
इस भर्ती में किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन कक्षा 10वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक विज्ञप्ति ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है।
How to apply
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rwf.indianrailways.gov.in पर जाएं।
- वहां "रिक्रूटमेंट/नवीनतम अपडेट" लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- जानकारी भरने के बाद आवेदन फॉर्म की सही जांच करें और अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका एक प्रिंट आउट लें।